License : काम की खबर, लर्निंग लाइसेंस के लिए शिविर, ये दस्तावेज रखें साथ

License : काम की खबर, लर्निंग लाइसेंस के लिए शिविर, ये दस्तावेज रखें साथ

License: News of work, camp for learning license, keep these documents with you

License

रायगढ़/नवप्रदेश। License : जिला परिवहन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 सितम्बर दिन सोमवार को जनपद पंचायत लैलूंगा एवं 14 सितम्बर दिन बुधवार को कॉलेज छाल में लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शिविर में सभी आवेदकों को वाहन चालन के लिए लर्निंग लायसेंस दिया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए आवेदक को लोक सेवा केन्द्रों/च्वाईंस सेंटर या स्वयं इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन पूर्ण कर आवश्यक दस्तावेज जैसे निवास के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पता प्रमाण-पत्र के लिए अन्य अन्य दस्तावेज एवं जन्म तिथि प्रमाण-के लिए अंकसूची, पेन कार्ड, पासपोर्ट सहित आवश्यक शुल्क जमा कर उपस्थित होना (License) अनिवार्य है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *