LIC AAO AE Vacancy : AAO और AE पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख कल, जानें पूरी डिटेल

LIC AAO AE Vacancy
LIC AAO AE Vacancy : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। अगर आप AAO (Assistant Administrative Officer) या AE (Assistant Engineer) पद पर करियर बनाना चाहते हैं, तो जल्दी करें, क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि अब करीब आ चुकी है।
LIC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के तहत कुल 841 पद भरे जाएंगे। इनमें से 81 पद सहायक अभियंता, 410 पद एएओ (विशेषज्ञ) और 350 पद एएओ (जनरलिस्ट) के लिए निर्धारित हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि
इस भर्ती के लिए 8 सितम्बर 2025 तक ही ऑनलाइन आवेदन(LIC AAO AE Vacancy) किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम समय की तकनीकी दिक्कतों से बचने के लिए समय रहते आवेदन पूरा कर लें।
आवेदन की प्रक्रिया
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट करें।
भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन की हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें।
आवेदन शुल्क
SC/ST/PwD उम्मीदवारों के लिए: 85/- + लेनदेन शुल्क + GST
अन्य सभी वर्गों के लिए: 700/- + लेनदेन शुल्क + GST
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा –
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
मुख्य परीक्षा (Mains)
साक्षात्कार (Interview)
इसके बाद प्रि-रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट भी लिया जाएगा। हालांकि प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंक अंतिम मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किए जाएंगे। इस भर्ती को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि LIC(LIC AAO AE Vacancy) भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है और इसमें नौकरी मिलना स्थायित्व और प्रतिष्ठा दोनों प्रदान करता है।