Letter to PCC Chief : कारण बताओ नोटिस से खफा अमरजीत चावला ने लिखा लेटर… देखें क्या लिखा

Letter to PCC Chief
रायपुर/नवप्रदेश। Letter to PCC Chief : पीसीसी संगठन महामंत्री अमरजीत चावला ने कांग्रेस अधिवेशन को लेकर उन्हें दी गई जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध किया है। इस बाबत अमरजीत चावला ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को पत्र लिखा है। अमरजीत चावला ने पत्र लिखकर कारण बताओ नोटिस का हवाला दिया, जो उन्हे AICC की तरफ से जारी किया गया है।
AICC की नोटिस का जिक्र करते हुए अमरजीत चावला ने लिखा है कि प्रदेश में पार्टी का पूर्णकालिक अधिवेशन होने जा रहा है, जिसमें पार्टी की तरफ से उन्हें बहुत सारी जिम्मेदारियां दी गई है,
लेकिन कुछ गलतफहमी की वजह से उनके खिलाफ अनुशासन समिति में शिकायत हुई है और नोटिस जारी किया गया है। अमरजीत चावला ने लिखा है कि अधिवेशन में उन्हें कई समितियों (Letter to PCC Chief) में शामिल किया गया है और जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
