Leopard : चौथी मौत से उद्वेलित ग्रामीण...आदमखोर हो चुके तेंदुए को मारने की मांग

Leopard : चौथी मौत से उद्वेलित ग्रामीण…आदमखोर हो चुके तेंदुए को मारने की मांग

Leopard: Villagers agitated by the fourth death... Demand to kill the man-eating leopard

Leopard

मचिभ/नवप्रदेश। Leopard : एक माह के अंदर तेंदुए के हमले से यह चौथी मौत है, ऐसे में एक बार फिर से तेंदुए का खौफ लोगों के दिलों में घर कर गया है। वे अपने घरों में दुबकने को विवश हैं। अब ताजा मामला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जनकपुर इलाके का है। जानकारी के मुताबिक मृतक खेत में काम करने गया हुआ था, उसी दौरान तेंदुए ने हमला किया।

बताया जा रहा है कि रविवार शाम को जनकपुर निवासी रनबदन अपने खेत में फसल की रखवाली कर रहा था। उसी वक्त अचानक से तेंदुआ (Leopard) पहुंच गया और उसने अधेड़ पर हमला कर दिया। ग्रामीण ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद खबर मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा गया। इसके पहले 3 जनवरी को इसने सिंगरौली गांव में एक महिला की जान ली थी। तब भी लोगों ने मांग की थी कि इसे जल्द पकड़ लिया जाए। फिर इसे पकड़ने जंगलों में पिंजरे लगाए गए थे, फिर भी तेंदुआ पकड़ में नहीं आया।

ग्रामीणों ने खूंखार हो चुके तेंदुए को मारने की है मांग

तेंदुआ ने इलाके में काफी आतंक मचा रखा है। इससे पहले 11 दिसम्बर 2022 को इसी तेदुए ने कुंवारपुर के गोधौरा में एक महिला को मारा था। वहीं 24 दिसम्बर को कुंवारपुर के छपराटोला में हुई। उस वक्त तेंदुआ 8 साल के बच्चे को अपने जबड़े में फंसाकर ले जा रहा था। मगर दीवार फांदने के वक्त बच्चा उसके जबड़े से छूट गया और बच्चा बच गया था। 3 जनवरी को सिंगरौली में भी तेंदुए ने एक महिला को मार डाला था। वन विभाग की तरफ से तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है।

इधर, जिला पंचायत सदस्य रवि शंकर सिंह ने तेंदुए (Leopard) को मारने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इलाके में आदमखोर तेंदुए से लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने तय किया है जब तक उसे मारने का आदेश नहीं दिया जाता, तब शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *