Leena Chandavarkar Story : 25 की उम्र में CM के बेटे से शादी, 11 दिन में विधवा, फिर 9 महीने की प्रेग्नेंसी में रचाई दूसरी शादी

Leena Chandavarkar Story : बॉलीवुड की दुनिया चमक-धमक से भरी होती है, लेकिन पर्दे के पीछे सितारों की ज़िंदगी में उतना ही दर्द भी छिपा रहता है। 60 और 70 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री लीना चंदावरकर की कहानी इसी का सबसे बड़ा उदाहरण है। अपनी मासूम मुस्कान और शानदार अभिनय से लाखों दिलों पर राज करने वाली लीना की असल ज़िंदगी उतार-चढ़ाव और गहरे दुखों से भरी रही।
करियर की शुरुआत
कर्नाटक के कोंकणी-मराठी परिवार में जन्मी लीना ने मॉडलिंग से शुरुआत की और फिल्मफेयर(Leena Chandavarkar Story) फ्रेश फेस ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद मुंबई फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंचीं।
पहला मौका मिला सुनील दत्त की फिल्म मन का मीत से।
इसके बाद हुमजोली, मेहबूब की मेहंदी, मनचली जैसी फिल्मों ने उन्हें स्टार बना दिया।
जब करियर बुलंदी पर था, तभी निजी ज़िंदगी में ऐसा तूफान आया जिसने सबकुछ बदल दिया।
11 दिन में टूटा पहला विवाह
सिर्फ 25 साल की उम्र में लीना ने शादी की गोवा के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बांदोडकर के बेटे सिद्धार्थ बांदोडकर से। लेकिन शादी के महज 11 दिन बाद ही सिद्धार्थ की गोली लगने से मौत हो गई। यह हादसा लीना(Leena Chandavarkar Story) को अंदर तक तोड़ गया। रिश्तेदारों के ताने और समाज के आरोपों ने उन्हें इतना निराश कर दिया कि उन्होंने सुसाइड तक का विचार कर लिया था।
किशोर कुमार से अनोखा रिश्ता
इसी बीच उनकी मुलाकात हुई महान गायक किशोर कुमार से। किशोर दा पहले ही तीन शादियां कर चुके थे और लीना से 20 साल बड़े थे, लेकिन दोनों के बीच गहरा लगाव हुआ।
पहले कोर्ट मैरिज, फिर परिवार की इच्छा से वैदिक रीति से शादी हुई।
खास बात यह रही कि जब लीना सात फेरे ले रही थीं, तब वह 9 महीने की गर्भवती थीं।
उनके बेटे सुमित कुमार का जन्म हुआ, जो आज म्यूजिक डायरेक्टर हैं।
फिर टूटा सहारा
किस्मत ने एक बार फिर लीना(Leena Chandavarkar Story) का इम्तिहान लिया। 1987 में किशोर कुमार का निधन हो गया और लीना दूसरी बार विधवा हो गईं। पहली बार 25 साल में और दूसरी बार 37 साल की उम्र में पति को खोना किसी भी महिला के लिए असहनीय दुख था।