Leaders Resigned : कांग्रेस के 3 नेताओं ने प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा... |

Leaders Resigned : कांग्रेस के 3 नेताओं ने प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा…

Leaders Resigned: 3 Congress leaders resigned from the post of spokesperson...

Leaders Resigned

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Leaders Resigned : कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ, दीपेंद्र एस हुड्डा और सैयद नसीर हुसैन ने पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि इस्तीफे की वजह खरगे के लिए चुनाव प्रचार करना है।

तीनों ने बयान जारी करते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष के (Leaders Resigned) रूप में मल्लिकार्जुन खरगे के चुनाव प्रचार के लिए हमलोगों ने आधिकारिक प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है और चाहते हैं कि यह चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हो। वहीं इस इस्तीफे के बाद खरगे का भी बयान सामने आया है।

अब खरगे के लिए चुनाव प्रचार करेंगे

खरगे ने कहा कि मैं गांधी परिवार और कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ विचार-विमर्श करूंगा तथा उस पर अमल भी करूंगा। कांग्रेस के एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत के तहत नामांकन वाले दिन ही मैंने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दिया। मैं किसी के विरोध में नहीं उतरा हूं, कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अध्यक्ष पद के चुनाव में उतरा हूं।

उन्होंने संवादादाताओं से बातचीत में इस धारणा को भी खारिज कर दिया कि उन्हें गांधी परिवार का समर्थन हासिल है। खरगे ने कहा कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ और युवा नेताओं के कहने पर वह चुनाव मैदान में उतरे हैं।

खरगे ने भाजपा पर बोला हमला

खरगे ने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई है, अमीर और अमीर (Leaders Resigned) हो रहा है जबकि गरीब और गरीब होता जा रहा है, आठ वर्षों में भाजपा ने एक भी वादा नहीं निभाया। भाजपा जनता के हित में कोई काम नहीं कर रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *