दिन भर बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

दिन भर बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

नवप्रदेश संवाददाता
लवन। सोमवार की दोहपर 3 बजे से बारिश का सिलसिला कभी झमाझम तो कभी रूक-रूक कर जारी रहा। झमाझम बारिश के कारण नगर के अधिकांश वार्ड के मार्ग जलमग्न हुए। महामाया तालाब किनारे स्थित वार्ड 06 पानी में डुबा रहा। वही बाजार चैक, तथा वार्ड 08, 09 की गलियों में पानी भरने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। वार्ड 06 की गलियों में बारिश का पानी काफी एकत्रित हुआ, जिसके वजह से आवाजाही में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नगर व क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दे दी। सीजन में तीसरी बार हुई तेज बारिश इसलिए खास है, क्योंकि कई किसान अच्छे पानी का इंतजार कर रहे थे। इस वर्षा के बाद वे किसान भी बोवनी कर देंगे। झमाझम हुई बारिश से किसानों के चेहरे में प्रसन्नता दिख रही है। क्षेत्र में पिछले 24 घण्टे पहले रूक-रूक हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त रहा। लोगों की दैनिक दिनचर्चा काफी प्रभावित रहा। लोग घर में दुबक कर बैठे रहे। शांम 4 बजे बारिश थमने के बाद लोगों का आना-जाना शुरू हुआ। बारिश थमने के बाद आगे भी बारिश होने के आसार दिख रहे है। पिछले दो दिनों तक हुई बारिश से लवन चैकी परिसर व चैकी में बारिश का पानी भरा रहा। पानी की वजह से चैकी में पैर रखने तक की जगह नहीं दिख रही थी। नाली का पानी ठीक से निकासी नहीं होने की वजह नाली व बारिश का पानी चैकी परिसर में घुसता है, जिसकी वजह से चैकी के स्टॉफ को काफी परेशानी होती है। साथ ही बारिश का पानी स्कूल परिसर में भी 2 फीट तक पानी भरा गया है। स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नगर पंचायत प्रशासन द्वारा जाम नाली की ठीक से सफाई नहीं किए जाने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न होती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *