15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
नवप्रदेश संवाददाता
लवन। पुलिस अधीक्षक नीतु कमल के आदेशानुसार अवैध शराब सट्टा, जुआ के विरूद्व कार्यवाही करने आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे.आर.ठाकुर के मार्गदर्शन व एसडीओपी राजेश जोशी तथा लवन चैकी प्रभारी रोशन सिंह राजपुत के नेतृत्व में 30 अप्रैल को अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही हेतु संभावित ठिकानों पर रेड कार्यवाही की सूचना पर ग्राम ठेलकी नहर पास में अवैध शराब परिवहन करते मिले आरोपी लोकनाथ बंदे पिता रामचन्द्र उम्र 34 वर्ष निवासी तिल्दा (कारी) के कब्जे से लुहंगी में रखे 3 नग पारदर्शी प्लास्टिक पन्नी में 15 लीटर हाथ भट्टी से बनाया हुआ अवैध महुआ शराब कीमती 1500 रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर उनके विरूद्व धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में प्रधार आरक्षक रेशम मांडले, आरक्षक पिलाराम, अनुराग कोसरिया की भूमिका रही।