ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक पर सवार महिला घायल

ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक पर सवार महिला घायल

बांया हाथ पूरी तरह कुचल जाने से रायपुर रिफर, चल रहा ईलाज
नवप्रदेश संवाददाता
लवन। मंगलवार की दोपहर 1.30 बजे कोरदा रोड व मिशन रोड के मध्य में टेऊलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक पर सवार महिला का बांया हाथ पूरी तरह से कुचल गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद बेहतर ईलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है। पुलिस ने टेऊलर को अपने कब्जे में लेकर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एच.एफ. डिलक्स सी .जी. 06 जी.एच. 6679 का चालक गेंदराम पैकरा बलौदाबाजार तरफ से अपने गृह ग्राम कसौंदी जा रहा था तभी रास्ते में लवन मिशन रोड के पास टेऊलर क्रं. सीजी 22 जे 7308 ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक पर सवार संतोषी पति गेंदराम पैंकरा निवासी ग्राम कसौंदी (सोनाखान) के बांया हाथ में टेऊलर का बीच का पहिया चढ़ जाने की वजह से पूरी तरह से कुचल गया है। वही चालक गेंदराम व उनकी पुत्री कु. महेश्वरी उम्र 7 वर्ष को कहीं भी चोंट नहीं आया है वे बाल-बाल बच गए है। हादसे के बाद व्यस्तम ईलाका होने की वजह से लोगों का काफी भीड़ इक_ा हो गया था। लवन पुलिस द्वारा आरोपी टेऊलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *