Law and Order : बस्तर में कानून व्यवस्था की समीक्षा… IG व प्रभारी कमिश्नर ने ली ग्राउंड रिपोर्ट, मिले ये निर्देश
बस्तर/नवप्रदेश। Law and Order : बस्तर में कानून व्यवस्था की स्थिति अब फिर से सामान्य हो गयी है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी और कलेक्टर सह प्रभारी कमिश्नर चंदन कुमार ने सोमवार को सभी कलेक्टर और एसपी के साथ-साथ जिला पंचायत CEO के साथ बैठक की और क्षेत्र के लॉ एंड आर्डर पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि बस्तर संभाग अंतर्गत कानून व्यवस्था स्थिति की निगरानी एवं नियंत्रण हेतु प्रशासन, पुलिस एवं सर्वसम्बंधित विभाग द्वारा त्वरित एवं सख्त कार्यवाही की जा रही है।
आईजी सुन्दरराज पी. व चंदन कुमार प्रभारी कमिश्नर (Law and Order) ने बस्तर संभाग के सभी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षकगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वनमंडलाधिकारी, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण एवं संबंधित मैदानी अधिकारियों का Online बैठक की और कानून व्यवस्था की वर्तमान परिस्थिति एवं आगामी कार्ययोजना के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश। दिये।
समीक्षा बैठक के दौरान बस्तर संभाग अंतर्गत समस्त जिलों में निर्मित हो रही कानून व्यवस्था की स्थिति के कारण तथा उसके निराकरण हेतु जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय एवं ग्राम स्तरीय ‘‘संवाद एवं समाधान शिविर’’ आयोजित की जाकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, समाज प्रमुख, गणमान्य नागरिकगण, राजनैतिक, समाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधिगण व सर्व सम्बंधितों के सहभागीदारी से उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।
बस्तर संभाग अंतर्गत क्षेत्र की जनता के मंशानुरूप शांति, कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु अराजकता एवं भ्रम फैलाने वाले व्यक्ति, समुह एवं संगठनों के विरूद्ध सख्त विधिसम्मत कानूनी कार्यवाही की जाऐगी।
सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर (Law and Order) रेंज द्वारा बताया गया कि विभिन्न प्रकार के आयोजन, रैली एवं प्रदर्शन में शामिल व्यक्तियों द्वारा यदि किसी प्रकार की गैरकानूनी तथा हिंसात्मक गतिविधियों में शामिल होने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ आयोजक को भी जिम्मेदार ठहराते हुये उनके विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जावेगी।