Last Wish : मरने से पहले वर्जिन महिला की थी एक अखिरी इच्छा, दोस्त ने की ऐसे पूरी

Last Wish : मरने से पहले वर्जिन महिला की थी एक अखिरी इच्छा, दोस्त ने की ऐसे पूरी

Last Wish,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की कहानी खूब ज्यादा वायरल हो रही है। जो उसने अपनी दोस्त के लिए किया वो काफी अलग था। उसने मरने से पहले अपनी दोस्त को लिए कुछ अलग (Last Wish) किया।

शख्स ने अपनी मरी हुई दोस्त को याद करते हुए कहा कि वह उसके बारे में सोचने से खुद को रोक नहीं पाता। शख्स ने बताया, वह 6 साल से मेरी दोस्त थी। उसे पहले भी कैंसर हो चुका था लेकिन इलाज करवाने के कुछ सालों के बाद उसका कैंसर फिर से लौट आया।

ऐसे में वह बार-बार कीमोथेरेपी से नहीं गुजरना चाहती (Last Wish) थी। तो उसने कहा कि वह अपनी जिंदगी के बचे हुए दिनों को खुलकर जीना चाहती हैं। उसके काफी कम दोस्त थे और वह सिर्फ मेरे साथ ही सबसे ज्यादा क्लोज थी। 

शख्स ने बताया कि, एक रात जब हम शराब पी रहे थे तो उसने इस बात को स्वीकार किया कि वह अभी तक वर्जिन है लेकिन वह ऐसे किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ फिजिकल रिलेशन नहीं बनाना चाहती। उसने कहा कि वह सिर्फ ऐसे व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहती है जो भरोसे के लायक हो।

शख्स ने बताया, वो व्यक्ति मैं था। उसने मुझे ऐसा कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं किया जो मैं नहीं करना चाहता था, उसने मुझसे इस बारे में पूछा लेकिन वह इस चीज के लिए भी तैयार थी कि अगर मैं मना करता हूं तो  वह इस बारे में फिर कभी बात नहीं करेगी।

मैं उसकी अंतिम इच्छा को, पूरा करने के लिए मान (Last Wish) गया। हमने इसे खास बनाने के लिए कुछ स्पेशल किया। इसे और भी ज्यादा रोमांटिक बनाने के लिए हमने पूरे कमरे में मोमबत्तियां भी जलाई। 

शख्स ने बताया कि यह काफी इंटेंस अनुभव था। लेकिन गलत मायनों में नहीं. मेरे मन में उसके लिए अभी भी बहुत सारे इमोशन थे। शख्स ने आगे बताया कि उसकी दोस्त को इससे काफी ज्यादा खुशी महसूस हुई कि उसने पहली बार अंतरंगता का अनुभव किया, वो भी एक ऐसे शख्स के साथ जिस पर उसे पूरा भरोसा था।

लेकिन इन सबमें मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने उसकी आखिरी इच्छा को पूरा किया जिसके लिए वह काफी खुश भी थी। शख्स ने बताया कि मैं अभी भी उसे काफी ज्यादा याद करता हूं। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed