Last Phase 0f Lok Sabha Elections 2024 : मोदी, राहुल, प्रियंका समेत नेताओं ने की इतनी रैलियां और रोड शो

Last Phase 0f Lok Sabha Elections 2024 : मोदी, राहुल, प्रियंका समेत नेताओं ने की इतनी रैलियां और रोड शो

Last Phase 0f Lok Sabha Elections 2024 :

Last Phase 0f Lok Sabha Elections 2024 :

पीएम मोदी और राहुल गांधी में सबसे ज्यादा प्रचार और सभाएं रोड शो करने की रही होड़

नवप्रदेश डेस्क। Last Phase 0f Lok Sabha Elections 2024 : मोदी, राहुल, प्रियंका समेत नेताओं ने की इतनी रैलियां और रोड शो किए। लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान 75 दिनों के चुनावी आरोप-प्रत्यारोप और जीत की दावेदारी का शोरगुल आज गुरुवार को समाप्त हो गया। इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने धुआंधार रैलियां और रोड शो किए। मोदी, राहुल, प्रियंका समेत किन दिग्गज नेताओं ने की सबसे ज्यादा रैलियां और रोड शो ? आइए जानते हैं कि किस पार्टी ने कितना जोर लगाया और क्या है उनकी उम्मीदें।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस चुनाव में कांग्रेस के वादों को आक्रामक तरीके से निशाना बनाया। सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स के बयान और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अल्पसंख्यकों पर बयान को मुद्दा बनाकर मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला। भाजपा ने मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा भी उठाया और आरोप लगाया कि विपक्ष संविधान बदलकर दलित आदिवासियों का आरक्षण खत्म करना चाहता है।

राहुल गांधी ने इस चुनाव अभियान में 107 रैलियां और रोड शो किए। कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा ने 140 से अधिक रैलियां और रोड शो किए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 100 से ज्यादा रैलियां कीं और कई प्रेस कॉन्फ्रेंस कीं। ममता बनर्जी ने कोलकाता में 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 87 रैलियां की, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 101 चुनावी इवेंट्स किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान में 172 रैलियां और रोड शो किए, जबकि अमित शाह ने 115 रैलियां और 18 रोड शो किए। अमित शाह ने कुल 221 चुनावी कार्यक्रम किए। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 23 राज्यों और चार केंद्र शासित राज्यों का दौरा किया और 125 लोकसभा सीटों पर प्रचार किया। उन्होंने चुनाव में कुल 85,957 किलोमीटर की यात्रा की।

भारतीय जनता पार्टी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: 172 रैलियां और रोड शो।
  • अमित शाह: 115 रैलियां और 18 रोड शो। कुल 221 चुनावी कार्यक्रम।
  • जेपी नड्डा: 87 रैलियां। 23 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में 134 चुनावी सभा व रोड शो। कुल 85,957 किलोमीटर की यात्रा।
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह: 94 रैलियां और 7 रोड शो। कुल 101 चुनावी इवेंट।

भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस

  • राहुल गांधी: 107 रैलियां और रोड शो।
  • प्रियंका गांधी वाड्रा: 140 से ज्यादा रैलियां और रोड शो। 100 मीडिया बाइट्स/टिकटॉक और इंटरव्यू। 5 फुल प्रिंट इंटरव्यू।
  • मल्लिकार्जुन खड़गे: 100 से ज्यादा रैलियां, 20 से ज्यादा प्रेस कॉन्फ्रेंस, और 50 से ज्यादा इंटरव्यू।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed