corona virus मामलों में एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि : WHO

corona virus मामलों में एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि : WHO

chhattisgarh, corona, 154 new case, navpradesh,

chhattisgarh, corona, 154 new case,

जेनेवा। विश्व में पिछले 24 घंटों (Last in the world 24 hours) के दौरान कोरोना वायरस (corona virus) के 1,83,000 नये मामले (1,83,000 new cases) सामने आये हैं जो अब तक का एक दिन में सबसे अधिक आंकड़ा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (who) ने रविवार को यह जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया कि एक दिन सबसे अधिक कोरोना (corona virus) संक्रमितों के मामले में ब्राजील 54,771 मामले के सबसे आगे है और इसके बाद अमेरिका में 36,617 नये मामले सामने आए।

इसके अलावा भारत में एक दिन में सबसे अधिक 15,400 कोरोना (corona virus) संक्रमितों के नये मामले सामने आए हैं। डब्ल्यूएचओ (who) की रिपोर्ट के अनुसार इस महामारी से अभी तक कुल मिलाकर 87,08,008 कोरोना संक्रमितों के मामले हैं और 4,61,715 लोगों की विश्व में मौत हो गई है। अमेरिका में दो-तिहाई से अधिक लोगों की मौत हुई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *