Land Fraud : फर्जी इकरारनामा दिखा कर व्यवसायी से 13 लाख की धोखाधड़ी
बिलासपुर/नवप्रदेश। Land Fraud : दयालबंद में रहने वाले व्यवसायी को जमीन दिलाने का झांसा देकर 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यवसायी ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
सस्ते में जमीन दिलाने का दिया झांसा
दयालबंद में (Land Fraud) रहने वाले हरिशंकर वर्मा बिहारी टाकीज के पास फास्ट फूड की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि उनका व्यापार विहार के संजय अपार्टमेंट में रहने वाले मयंक लहेजा और प्रकाश लहेजा से परिचय है। मयंक और प्रकाश ने उन्हें सकरी में प्लाटिंग करने की जानकारी दी। दोनों ने उन्हें सस्ते में जमीन दिलाने का झांसा दिया।
नगद व चेक में ली बड़ी रकम
जमीन खरीदने की सहमति देने पर दोनों ने उन्हें सकरी में 25 डिसमिल जमीन दिखाई। उन्होंने मूल भूमि स्वामी द्वारा 2018 में किए इकरारनामा को दिखाकर 17 लाख 75 हजार रुपये में जमीन का सौदा तय कर लिया। इसके लिए उन्होंने व्यवसायी से 8 लाख 75 हजार रुपये नकद और 5 लाख रुपये चेक से ले लिए।
इश्तेहार प्रकाशन कराया तो सामने आया असली मालिक
रुपये मिलने के बाद भी वे जमीन की रजिस्ट्री नहीं (Land Fraud) कराया गया। बाद में जब उन्होंने जमीन को खरीदने के लिए इश्तेहार का प्रकाशन कराया तो जमीन मालिक ने इस पर आपत्ति की। साथ ही जमीन मालिक ने मयंक और प्रकाश को पहचानने से इन्कार कर दिया। इस पर व्यवसायी ने अपने रुपये वापस मांगे तो मयंक और प्रकाश ने उन्हें चेक दे दिया। चेक बैंक में जमा करने पर रुपये नहीं होने के कारण बाउंस हो गया। व्यवसायी ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की है। शिकायत पर पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।