आज का बेबाक : चारा चोरी के मामले मेंं सजायाफ्ता लालू यादव ने महाकुंभ को फालतू करार दिया

आज का बेबाक : चारा चोरी के मामले मेंं सजायाफ्ता लालू यादव ने महाकुंभ को फालतू करार दिया

Lalu Yadav, convicted in fodder theft case, termed Mahakumbh as useless

Lalu Yadav, convicted in fodder theft case, termed Mahakumbh as useless

Lalu Yadav, convicted in fodder theft case, termed Mahakumbh as useless: चोरों को सारे चोर नजर आते हैं चोर की तर्ज पर जो लोग खुद फालतू होते हैं उन्हें हर चीज फालतू नजर आती है। ऐसे फालतू लोग फालतु की बातें करते हैं। चारा चोरी के मामले मेंं सजायाफ्ता लालू यादव ने यदि महाकुंभ को फालतू करार दिया है

तो इसमें हैरत वाली कोई बात नहीं है। इस बुड़बक की नजर में देश की एक तिहाई आबादी फालतू है जिसने महाकुंभ में पवित्र स्नान किया है। ऐसा प्रतित होता है कि लालू और उनके लाल इस तरह की बकलोली कर अपनी टिमटिमाती लालटेन को बुझाकर ही दम लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *