Lakhimpur Kheri Case : अभियुक्तों को फांसी की सजा, फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा...मुआवजे की पहली किस्त आज

Lakhimpur Kheri Case : अभियुक्तों को फांसी की सजा, फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा…मुआवजे की पहली किस्त आज

Lakhimpur Kheri Case: Accused sentenced to death, trial in fast track court... first installment of compensation today

Lakhimpur Kheri Case

लखीमपुर खीरी/नवप्रदेश। Lakhimpur Kheri Case : लखीमपुर कांड में सनसनी फैलने के बाद पुलिस-प्रशासन सक्रिय हो उठा है। प्रशासन की ओर से एसडीएम राजेश कुमार ने पीड़ित परिजन को हर संभव मदद दिलाने का लिखित आश्वासन दिया है। इसमें अभियुक्तों को फांसी की सजा दिलाने के लिए फास्टट्रैक कोर्ट में पैरवी का आश्वासन दिया गया है। इसके साथ ही मुआवजे की पहली किस्त आज दी जाएगी। 

बताया गया है कि लड़कियों की मां को 8-8 लाख यानी कुल 16 लाख की प्रथम किस्त शुक्रवार को बैंक खाते में भेजने का वादा भी प्रशासन ने किया है।

उन्होंने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत अनुमन्य धनराशि मुकदमे की विवेचना की समाप्ति पर तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने की प्रक्रिया ब्लॉक के माध्यम से पूरी कराई जाएगी। नौकरी और अनुमन्य अन्य आर्थिक सहायता दिलाने के लिए आवेदन प्राप्त कर उचित माध्यम से प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

बेटियों की मां से पुलिस ने की मारपीट : सपा

सपा ने बेटियों की मां से पुलिस द्वारा मारपीट का आरोप (Lakhimpur Kheri Case) लगाया है। महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की।सपा नेत्री ने दावा किया कि मां ने बताया कि जब वह पुलिस थाने में गईं तो वहां पर महिला पुलिस ने मारपीट कर प्रताड़ित किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को पूरी तरह सुरक्षा देने की मांग की। इसके अलावा बसपा से एमएलसी भीमराव आंबेडकर, कांग्रेस से प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश अजमानी ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *