कर्ज चुकाने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहे सूदखोर
पीड़ित शिक्षिका ने आरोपी सूदखोरों पर कार्रवाई के लिए अब आईजी को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर/नवप्रदेश। मुंंगेली जिले की एक शिक्षिका (lady teacher) का सूदखोरों (loan shark) ने जीना मुुहाल कर दिया है। पीडि़ता का आरोप है कि सूदखोर (loan shark) कर्ज चुकाने के नाम पर उन पर शारीरिक (physical relation) संबंध बनाने का दबाव (pressurise) बना रहे हैं। जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। जबकि उन्होंने कर्ज पहले ही चुका दिया है।
शिक्षिका (lady teacher) ने इस मामले की शिकायत कई बार पुलिस से की लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला, कार्रवाई नहीं हुई। लिहाजा अब तंग आकर पीडि़ता ने आईजी को ज्ञापन सौंपकर मदद की गुहार लगाई है। पीडि़ता की शिकायत केे मुताबिक, उनके पति ने सूदखोरों से रुपए उधार लिए थे। जितने रुपए लिए गए थे, उसके दोगुने पैसे चुका दिए गए। आरोपियों द्वारा उनकी कार ,जमीन भी हड़प ली गई।
फिर भी सूदखोरोंं का कहना है कि कर्ज नहीं चुकाया गया। और वे अब इसे चुकाने के लिए पीडि़ता पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहे हैं। सूदखोर लगातार राह चलते उनको लेकर अभद्र टिप्पणी करते हैं। जिससे पीडि़ता का जीना मुहाल हो गया है। पीडि़ता मुंगेली जिले के ग्राम लछनपुर की निवासी है। उनके पति गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। महिला ने चार मुख्य आरोपियों के साथ 13 लोगों के खिलाफ शिकायत की है। बावजूद इसके अब तक एफआईआर नहीं हुई।
आईजी के समक्ष रखी ये मांग
आरोपियों पर एफआईआर के लिए करें हस्तक्षेप
पीडि़ता के मुताबिक, अब तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उल्टे आरोपी ही महिला के खिलाफ चेक बाउंस होने का फर्जी मामला दर्ज कर उन्हें परेशान कर रहे हैं। हर तरफ से निराश, परेशान पीडि़त महिला ने बुधवार को एक बार आईजी को ज्ञापन सौंपकर शिकायत करते हुए कहा कि अब तक मुंगेली पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एफआईआर तक नहीं लिखी गई है। लिहाजा वे हस्तक्षेप कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। पीडि़ता इस मामले की शिकायत राज्य महिला आयोग से भी कर चुकी है।
न्याय नहीं मिला तो दे दूंगी जान
हाल ही में बिलासपुर में भी भूपेंद्र शर्मा नाम के शख्स ने सूदखोरों से परेशान होकर अपनी जान दे दी थी। सूदखोरों से प्रताडि़त इस महिला ने भी बुधवार को आईजी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर जल्द ही उन्हें न्याय नहीं मिली तो वह भी मौत को गले लगा लेगी। लेकिन इस पर भी पुलिस गंभीरता नहीं दिखा रही है।