lacrimation: आंखों से पानी गिरना, दर्द और जलन होने पर ऐसे करें उपाय...

lacrimation: आंखों से पानी गिरना, दर्द और जलन होने पर ऐसे करें उपाय…

Lacrimation, In case of watery eyes, pain and burning, take such measures,

Lacrimation

lacrimation: आंखों से पानी गिरने का उपचार

lacrimation: रात को गरम पानी में एक चुटकी नमक डालकर पिएं। दो छोटी इलायची पीसकर रात को एक गिलास दूध में उबालकर सेवन करने से लाभ होता है।

रात को त्रिफला भिगोकर सुबह उस पानी को निथारकर आंखों पर उसके छींटे मारे। इस क्रिया को नियमित करने से आंखों से पानी बहना बंद हो जाता है और आंखों की रोशनी बढ़ती है।

25-30 मुनक्का रात को पानी में भिगों दे। सुबह उसे खाकर ऊपर से वही पानी पी जाएं। 60 मिली. सरसों के तेल में लहसुन की एक गांठ पकाकर उस तेल से सीने व गले के आसपास और कानों के चारों ओर मालिश करने से तीन दिनों में ही आंखों से पानी गिरना बंद हो जाता है।

– राई को शहद में मिलाकर सूंघने से आंखों से निरंतर पानी बहना रूक जातो है।

– धनिया-पुदीना की चाय में चुटकी भर नमक डालकर पिएं।
– अमरूद को आग में भूनकर खाने से आंखों में पानी बहना बन्द हो जाता है।
– रात को 5 काली मिर्च चबाकर ऊपर से एक गिलास दूध में उबालकर सेवन करने से लाभ होता है।

यह उपाय इंटरनेट के माध्यम से लिए गए हैं कृपया अपने डाक्टर से सलाह लेकर ही उपचार करें। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *