मालिक को मैसज किया लड़की का नंबर- बता देना विशाल नहीं रहा

मालिक को मैसज किया लड़की का नंबर- बता देना विशाल नहीं रहा

Labor youth, Owner message, Girl number, Hanging, navpradesh,

Hanging

मेरठ/नवप्रदेश। मजदूर युवक (Labor youth) ने अपने मालिक मैसेज (Owner message) कर भेजा लड़की का नंबर(Girl number) और लिखा की बता दें कि विशाल नहीं रहा। यह घाटना मेरठ की है जहां एक किसान के घर काम करने वाले युवक ने आज शमशान घाट में जाकर फांसी (Hanging) लगा ली।

मिली जानकारी के अनुसार युवक ने मरने से पहले अपने मालिक को मैसज (Owner message) किया जिसमें उसने लड़की का नंबर था साथ में ही लिखा कि उसे बता दें कि विशाल नहीं रहा। युवक मेरठ के दौराला का निवासी है। उसने श्मशान घाट में एक पेड़ पर फांसी (Hanging) लगा ली।

सागर उर्फ विशाल 20 वर्ष मजदूरी करता था। देश शाम को सायकल से निकला तो वापस नहीं लौटा। विशाल को फोन करने पर उसने फोन रिसीव नहीं किया और मंगलवार सुबह उसका शव (Hanging) पेड़ से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया।

पुलिस ने कहा कि विशाल ने मरने से पहले अपने फोन से एक मैसेज मालिक नवाब सिंह को भेजा था। विशाल ने मालिक के नंबर में एक मैसेज भेजा जिसमें लिखा था उसे बता देना कि अब विशाल इस दुनिया में नही रहा। सागर ने युवती को अपना नाम विशाल बता रखा था। जब विशाल के शव का मिला तब मालिक ने अपने मोबाइल पर मैसेज देखा उसमें एक युवती का नंबर था।

जो पुलिस को दे दिया। घटना स्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा है कि अपनी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं। मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। पुलिस ने लड़की से बात की और अब आगे कार्रवाई करने की बात कह रही है। जबकि घर वालों का कहना है कि सागर अनपढ़ था और वह लिख नहीं सकता। अब पुलिस इसकी जांच करने में जुट गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *