Labor Card : इस ऐप से आप घर बैठे ही बनाए श्रम कार्ड...पूरी जानकारी यहाँ

Labor Card : इस ऐप से आप घर बैठे ही बनाए श्रम कार्ड…पूरी जानकारी यहाँ

Labor Card : With this app you can make labor card sitting at home... full information here

Labor Card

रायपुर/नवप्रदेश। Labor Card : सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि प्रदेश के श्रमिकों की सुविधा के लिए श्रम विभाग द्वारा ‘श्रमेव जयते‘ मोबाईल ऐप का निर्माण किया गया है। जिसके माध्यम से घर बैठे श्रमिक अपने मोबाईल से ही स्वयं पंजीयन एवं योजना हेतु निःशुल्क आवेदन कर सकते है।

इसके साथ ही इस मोबाईल ऐप में क्यूआर कोड स्कैनर, पंजीयन कार्ड डाउनलोड करना एवं पलायन की जानकारी दिये जाने जैसी सुविधायें भी उपलब्ध है।

श्रमिकों से अपील करते हुए उन्होेंने (labor-card) कहा कि ‘श्रमेव जयते’ मोबाईल ऐप का उपयोग कर श्रमिक अपना समय बचा सकते है। विभाग की सुविधाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते है। ‘श्रमेव जयते‘ मोबाईल ऐप गूगल प्ले स्टोर में भी उपलब्ध है एवं इसका लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=raipur.nic.cglabour से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *