Kunika Sadanand Son Custody : बेटे की कस्टडी की लड़ाई ने छलकाए आंसू…बिग बॉस में खोली 42 साल पुराने संघर्ष की दास्तां…

Kunika Sadanand Son Custody
Kunika Sadanand Son Custody : बिग बॉस का नया सीजन शुरू होते ही ड्रामा और एंटरटेनमेंट का डोज़ मिल रहा है। लेकिन शो का असली रंग तब सामने आता है, जब कंटेस्टेंट्स अपनी निजी जिंदगी के राज खोलते हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस कुनिका सदानंद (Kunika Sadanand) ने अपने बेटे की कस्टडी को लेकर लड़ी गई लंबी कानूनी जंग और जिंदगी के संघर्षों के बारे में खुलकर बात की। अपनी कहानी सुनाते-सुनाते कुनिका की आंखें भर आईं और घर का माहौल कुछ देर के लिए बेहद इमोशनल हो गया।
बेटे की कस्टडी पर कानूनी लड़ाई
कुनिका ने बताया कि 42 साल पहले का दौर बेहद मुश्किल था। उस वक्त महिलाएं आज की तरह सशक्त नहीं थीं और अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाना आसान नहीं था। उन्होंने कहा-
“जज ने मेरी केस फाइल मेरे चेहरे पर फेंक दी थी। मुझे हर दो हफ्ते में बेटे से मिलने का हक था, लेकिन मेरे पति उसे लाते ही नहीं थे। आखिरकार उन्होंने उसका अपहरण कर लिया।”
कुनिका ने कहा कि इन हालातों के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार अपने बेटे के लिए लड़ती रहीं।
16 साल की उम्र से स्ट्रगल
कुनिका ने बताया कि उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र से संघर्ष करना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा-
“मैंने बहुत कुछ देखा, लेकिन कभी हार नहीं मानी।”
उनकी इस बात से बाकी कंटेस्टेंट्स भी भावुक हो गए। सोशल मीडिया पर भी फैंस उन्हें एक मजबूत महिला और फाइटर बता रहे हैं।
मनोज बाजपेयी को लेकर कही खास बात
बातचीत के दौरान कुनिका ने इंडस्ट्री के लोगों से मिले सपोर्ट का भी जिक्र किया। उन्होंने मनोज बाजपेयी के साथ स्वाभिमान सीरियल में काम करने को याद करते हुए कहा-
“आज भी अगर मैं उन्हें फोन करती हूं तो वो पहली ही घंटी पर कॉल उठाते हैं। इतनी सफलता के बावजूद वो बिल्कुल भी नहीं बदले।”
इस पर जीशान कादरी ने भी कहा कि मनोज बाजपेयी हमेशा टैलेंटेड और मेहनती लोगों के साथ खड़े रहते हैं।