मानस में भरत जी धर्म की धुरी: ब्रजेश्वरी देवी
नवप्रदेश संवाददाता
कुंडा। समीपस्थ ग्राम हथमुड़ी में विगत 20 अप्रैल से श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्री राम कथा के आयोजन में पंचम दिवस में मानस प्रवाचिका (मानस कोकिला) साध्वी ब्रजेश्वरी देवी ने अपने व्याख्यान में बताया कि मानस में भरत जी का चरित्र अति उत्तम, अगाध, अद्वितीय और अनुपम है। सारे जगत भगवान श्री रामचंद्र जी के नामों का जाप करते हैं, जबकि भगवान श्री रामचंद्र जी स्वयं भरत जी के नामों का जाप करते हैं। भरत जी मानस में साक्षात त्याग और समर्पण का प्रतिरूप है। भरत जैसा त्यागी ना कोई हुआ है, ना हो सकता। भगवान राम के वन गमन के पश्चात अयोध्यावासी हरेक व्यक्ति उपाय करके थक गए लेकिन अंतत: भरत जी भगवान राम के अनन्य भक्त और उनके प्रेम में मग्न होकर उनके राज गद्दी में बैठने की कभी स्वप्न में भी इच्छा नहीं की। एवं स्वयं पिता के आज्ञा पालन करने के लिए स्वयं वन में रहने के लिए चले गए और भगवान श्री रामचंद्र जी को चित्रकूट से वापस मनाने के लिए चले गए। इस तरह से भरत का चरित्र अनुपम, अगाध और अद्वितीय है।
आयोजन में पहुंची विधायक ममता चंद्राकर
इस आयोजन में पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर पहुंची एवं अपने उद्बोधन में कहीं कि हम धन्य हैं, और धन्य हैं वे लोग, धन्य हैं वे राजा ,और धन्य है वह विधायक जिसके क्षेत्र में इस तरह से धार्मिक आयोजन जगह-जगह हो रहा हो। सत्संग और राम कथा से हमें आत्मिक शांति मिलती है। यह हमें सद्गति प्रदान कर मोक्ष का मार्ग प्रसस्त करती है। कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष नंदलाल चन्द्राकर ने भी श्रोताओं को संबोधित किया एवं समिति को सहयोग राशि 2500 रुपये देकर प्रोत्साहित किया। अंत में प्रभु कृपा सेवा समिति को एवं ग्रामवासी और क्षेत्रवासी को इस आयोजन के लिए विधायक ममता चंद्राकर बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। उनके साथ मोचन चंद्रवंशी, रज्जू राम चंद्राकर, आदि उपस्थित थे। पांचवा दिवस में श्रोता के रूप में सगरम चंद्रवंशी पंडरिया, नैनसिंग ठाकुर पंडरिया, यशवंत चंद्राकर कुंडा, रज्जू राम चंद्राकर दुल्लापुर, के साथ ही साथ क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे। आयोजन में ग्रामवासियों एवं प्रभु कृपा सेवा समिति के द्वारा रात्रिकालीन श्री रामलीला का आयोजन किया गया है। एवं इस आयोजन में प्रतिदिन सुबह और शाम भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें ग्रामवासी के साथ ही साथ क्षेत्रवासी भंडारा में प्रसाद ग्रहण करते हैं। प्रभु कृपा सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्रिका चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष आनंद तिवारी, कोषाध्यक्ष शिवकुमार चंद्रवंशी, उप कोषाध्यक्ष रज्जुराम चंद्राकर, के साथ ही साथ सक्रिय सदस्यों में मनोज चंद्राकर, शिव कुमार चंद्रसेन, जगरोहन निषाद, हनुमान दास वैष्णव, हरी राम साहू, सीतवा चंद्रवंशी, गोरेलाल साहू, नरेश निर्मलकर, द्वारका चंद्रवंशी, कुमार चंद्रवंशी, लेखराम चंद्रवंशी, अयोध्या साहू, रामसिंह विश्वकर्मा के साथ ही साथ ग्राम के समस्त युवकगण इस आयोजन को श्रमदान कर आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। इस आयोजन से ग्राम हथमुंड़ी के साथ ही साथ गूँजहेत, खमरिया, अखरा, पेंड्रीकला, नवापारा, छितापार, रापा आदि गांवों मैं भी श्रद्धा भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। इस आयोजन को लेकर ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी बहुत ही आनंदित है।