Kum Kum Bhagya की अभिनेत्री तृप्ति का पिता पर गंभीर आरोप, बोलीं- बाल खींचे, करना चाहते हैं मेरा…देखें Video

Kum Kum Bhagya की अभिनेत्री तृप्ति का पिता पर गंभीर आरोप, बोलीं- बाल खींचे, करना चाहते हैं मेरा…देखें Video

kum kum bhagya actress allegation on father, tripti shankdhar allege her father wants to kill her, video of tripti shankdhar, navpradesh,

kum kum bhagya actress allegation on father


मुंबई/नवप्रदेश। कुम कुम भाग्य (kum kum bhagya actress allegation on father) की अभिनेत्री तृप्ति शंकधर (tripti shankdhar allege her father wants to kill her) ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुम कुम भाग्य (kum kum bhagya actress allegation on father) एक के बाद एक छह वीडियो (video of tripti shankdhar) पोस्ट कर तृप्ति शंकधर ने कहा है कि उनके पिता उनका जबर्दस्ती विवाह कराना चाहते हैं। नहीं मानने पर पर पिता उसे खत्म भी कर देना चाहते हैं।

तृप्ति ने कहा कि उनके पिता उन्हें मारना चाहते हैं। तृप्ति शंकधर (tripti shankdhar allege her father wants to kill her)ने छह वीडियो (video of tripti shankdhar) पोस्ट कर कहा कि उनकेे पिता राम रतन शंकधर उनकी जनरदस्ती शादी कराना चाहते हैं।

https://www.instagram.com/p/CEUVRm6HBGS/?utm_source=ig_web_copy_link

तृप्ति, उनकी मां व परिवार के अन्य सदस्यों ने पिता के डर से घर भी छोड़ दिया है और यूपी पुलिस से सुरक्षा मांगी है। तृप्ति ने कहा कि उसकी उम्र अभी 19 साल ही है और उनके पिता उसका विवाह 28 साल के आदमी से करना चाहते हैं।

https://www.instagram.com/p/CEUV0DUnrW6/?utm_source=ig_web_copy_link

अभिनेत्री ने यह भी कहा कि अपनी इस जिद की खातिर पिता ने उसके बाल खींचे और कलाई भी मरोड़ी। तृप्ति की मां ने भी अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मां का कहना है कि जबसे शादी हुई तब से ही वे उन्हेंं टॉर्चर करते हैं। घर से बाहर निकलने से मना करते है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed