क्षत्रिय लोणारी कुणबी समाज ने सेना के जवानों के प्रति व्यक्त की कृतज्ञता |

क्षत्रिय लोणारी कुणबी समाज ने सेना के जवानों के प्रति व्यक्त की कृतज्ञता

Kshatriya lonari kunbi samaj, annual meet, navpradesh,

kshatriya lonari kunbi samaj

  • समाज के आम्ही कुणबी परिवार का पांचवां वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न

बैतूल/नवप्रदेश। क्षत्रिय (Kshatriya lonari kunbi samaj) लोणारी कुणबी समाज के आम्ही कुणबी परिवार का पांचवां वार्षिक स्नेह सम्मेलन (annual meet) रविवार को संपन्न हुआ। इस मौके पर आम्ही कुणबी परिवार की ओर से वायु सेना के जवान प्रवीण दवड़े व थल सेना के जवान रविंद्र खाड़े की अद्र्धांगिनी वर्षा खाड़े का सत्कार किया गया।

क्षत्रिय (Kshatriya lonari kunbi samaj) लोणारी कुणबी समाज के के इस कार्यक्रम (annual meet) में भारत की तीनों सेनाओं के जवानों व उनकी अर्धांगिनियों समेत उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। दीप्ती लॉन, बालाजीपुरम लॉन में आयोजित कार्यक्रम में इसके साथ ही 10वीं व 12वीं व कॉलेज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, समाज के उन्नत कृषकों, युवा प्रशासनिक अफसरों, समाजसेवियों व अन्य शख्सियतों का भी सम्मान किया गया।

Kshatriya lonari kunbi samaj, annual meet, navpradesh,
kshatriya lonari kunbi samaj

इन्हें किया गया सम्मातित

उन्नत कृषक जयराम गायकवाड़ बैतुल, युवा उद्यमी रूपेश खाड़े, वीर रस कवि पुष्पक देशमुख, युवा प्रशानिक अधिकारी-आशीष भराडे, निमेष देशमुख, डॉ. सुप्रिया धीरज देशमुख (चिकित्सा क्षेत्र), युवा समाजसेवी नवीन बोडख़े भोपाल, स्नेहलता उमेश साबरे जबलपुर समेत अन्य विभूतियों का सत्कार किया गया। इस दौरान इन विभूतियों ने व्याख्यान देकर समाज के लोगों को मार्गदर्शन भी किया। कार्यक्रम मेंं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। इस सफल आयोजन के लिए आम्ही कुणबी परिवार की ओर से समस्त क्षत्रिय लोणारी कुणबी समाज का अभार व्यक्त किया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *