क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव, दूसरा T20 स्थगित,अब होगा इस दिन….

क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव, दूसरा T20 स्थगित,अब होगा इस दिन….

Krunal Pandya Corona positive, second T20 postponed, now it will be on this day….

T20

कोलंबो। T20 : भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव गए हैं जिसके कारण आज यहां आर. प्रेमादासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ होने वाला दूसरा टी20 मुकाबला स्थगित किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट अधिकारी ने क्रुणाल के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी बयान के जरिए इस बात की पुष्टि की है।

बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, “भारत और श्रीलंका के बीच आज होने वाला दूसरा T20 मैच एक दिन के लिए स्थगित किया गया है और अब इसे बुधवार को कराया जाएगा।”

बयान में कहा, “मैच से पहले मंगलवार की सुबह रेपिड एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मेडिकल टीम ने आठ सदस्यों की पहचान की है जो उनके करीब संपर्क में आए थे।”

उन्होंने कहा, “पूरी टीम का आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया है जिससे टीम में कोरोना के अन्य मामले सामने नहीं आए।”

संपर्क में आए आठ सदस्यों में सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ भी शामिल हैं जिन्हें अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना होना है।

दूसरा और तीसरा T20 मैच क्रमश: बुधवार और गुरुवार को होगा। भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *