Krishna Shroff Breakup : टाइगर की बहन कृष्णा ने ब्रेकअप बाद इस शख्स को किया किस, एक्स बॉयफ्रेंड बोला- तू तो… गई

Krishna Shroff Breakup : टाइगर की बहन कृष्णा ने ब्रेकअप बाद इस शख्स को किया किस, एक्स बॉयफ्रेंड बोला- तू तो… गई

krishna shroff breakup, eban hymas comment on krishna shroff pic, navpradesh,

krishna shroff breakup

Krishna Shroff Breakup : ब्रेकअप के बाद कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटस डाला था

मुंबई/ए.। Krishna shroff breakup : बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ की बहन कृष्णा श्राफ (krishna shroff breakup) अपने बॉयफ्रेंड एबन हायम्स से ब्रेक अप कर चुकी है। इस संबंध की जानकारी कृष्णा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। और अब एक ऐसा फोटो डाला है जिसमें वो एक युवक को किस कर रही है।

ब्रेकअप के बाद कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटस डाला था। इसमें उन्होंने कहा था कि इसके बाद उसका नाम एबन के साथ नहीं जोडऩे की बात कही थी। कृष्णा ने इसके साथ ही अपने प्रशंसकों से एबन के नाम की कोई भी पोस्ट को टैग नहीं करने की अपील की थी। हालांकि कृष्णा व एबन ने अपने ब्रेकअप का कोई भी कारण नहीं बताया।

शेफ है नुसरत

इसके बाद अब कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो डाला है। ये फोटो उसने अपने प्रेमी नुसरत गोकसे के साथ शेयर किया है। नुसरत एक तुर्की शेफ है। उसका खुद का रेस्टोरेंट है। इस नई फोटो में कृष्णा अपने प्रेमी नुसरत के गाल पर किस करते हुए दिखाई दे रही है। वहीं नुसरत इस लम्हे को सेल्फी के रूप में कैमरे में कैद करते हुए दिखाई दे रहा है।

एबन ने लिखा- तू तो…

इस फोटो पर एबन ने कमेंट कर लिखा है- तू तो इतने आगे निकल गई। इसके साथ ही उसने हंसने की इमोजी भी डाली है। एबन प्रोफेशनल बॉस्केट बॉल प्लेयर है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *