Kotwali Area : इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर में लगी भीषण आग…रेस्क्यू

Kotwali Area : Fierce fire broke out in the office of the insurance company...rescue

Kotwali Area

बिलासपुर/नवप्रदेश। Kotwali Area : ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर में आग लगने से कॉम्पलेक्स में हड़कंप मच गया। आग की लपटें तेजी से फैलते हुए पूरे दफ्तर में फैल गई। देखते ही देखते धुएं का गुबार भी पसर गया।

यह घटना पुराना बस स्टैंड स्थित रामा ट्रेड सेंटर स्थित फर्स्ट फ्लोर का है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड स्थित रामा ट्रेड सेंटर स्थित फर्स्ट फ्लोर का है। वहीं घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां दो दमकल की मदद से आग पर रेस्क्यू कर काबू पाया गया। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी प्रदीप कुमार आर्या ने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। लेकिन बताया जा रहा है कि किसी ने दिया (लैम्प) जलाया था।

जिसके चलते आग दफ्तर (Kotwali Area) में फैल गई। इंश्योरेंस कंपनी में लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया है। जिसके चलते पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है। इस घटना में राहत की खबर यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई है। कॉम्पलेक्स से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

You may have missed