BIG BREAKING: कोटा वाले आ रहे, पर 4 अन्य राज्यों में भी फंसे छग के 130 बच्चे, लिस्ट

BIG BREAKING: कोटा वाले आ रहे, पर 4 अन्य राज्यों में भी फंसे छग के 130 बच्चे, लिस्ट

Kota, chhattisgarh student, navodaya vidyalaya student stuck in other states, navpradesh,

kota, chhattisgarh student

रायपुर/नवप्रदेश। कोटा (kota) में फंसे छत्तीसगढ़ (chhattisgarh student) के विद्यार्थी 97 बसों में सवार होकर आज आ रहे हैं। लेकिन प्रदेश के नवोदय विद्यालयों (navodaya vidyalaya student stuck in other states) के 130 बच्चे अब भी अन्य राज्यों के नवोदय स्कूलों में फंसे हुए हैं।

वहीं दूसरे राज्यों के भी 114 बच्चे भी छत्तीसगढ़ (chhattisgarh student) स्थित नवोदय विद्यालयों में फंसे हैं। खास बातचीत में नवप्रदेश को यह जानकारी नवोदय विद्यालय समिति के डिप्टी कमिश्नर पीएस सरदार ने दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के नवोदय विद्यालयों में पढ़ने वाले कुल 130 बच्चे अभी दूसरे राज्यों के नवोदय विद्यालयों (navodaya vidyalaya student stuck in other states) में हैं।

राज्य भी करें प्रयास : सरदार

सरदार ने बताया कि केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से इन बच्चों को उनके माता-पिता तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन राज्य सरकारों को भी चाहिए कि वे भी अपने स्तर पर प्रयास करें। ये वक्त क्षेत्राधिकार देखने का नहीं, जैसी भी व्यवस्था हो बच्चों को वापस लाने के बारे में  सोचना चाहिए। कोटा (kota) से ज्यादा इन छात्रों की चिंता करना इसलिए ज्यादा जरूरी है क्योंकि यह विद्यार्थी नाबालिग हैं।

छग के किस जिले के नवोदय विद्यालय के कितने बच्चे कहां फंसे देखें पूरी सूची

जिला-  फंसे बच्चों की संख्या-कहां फंसे

राजनांदगांव- 24-प्रकाशम आंध्र प्रदेश

सूरजजपुर-12- असम

कोरिया-10- आंध्र प्रदेश

रायपुर-24- कर्नाटक

महासमुंद-23- कर्नाटक

कबीरधाम- 25- पश्चिम बंगाल

दूसरे राज्यों के छग में फंसे बच्चों की संख्या

आंध्र प्रदेश-11-कोरिया

आंध्र प्रदेश-21-दुर्ग

कर्नाटक-24-महासमुंद

पश्चिम बंगाल-24-कबीरधाम

कर्नाटक- 22-रायपुर

असम-12-सूरजपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *