BIG BREAKING: कोटा से छात्रों को लाने राजस्थान जाएंगी छत्तीसगढ़ से बसें, सीएम बोले... |

BIG BREAKING: कोटा से छात्रों को लाने राजस्थान जाएंगी छत्तीसगढ़ से बसें, सीएम बोले…

kota, chhattisgarh student, bhupesh government to send to kota, navpradesh,

kota, bhupesh government to send buses to kota

रायपुर/ नवप्रदेश।  कोटा (kota) में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ (chhattisgarh student) के छात्रों को लाने के लिए भूपेश सरकार (bhupesh government to sen buses to kota) राजस्थान के लिए बसें रवाना करेंगी। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके दी है। बता दें कि अन्य राज्यों की तरह कोटा में विभिन्न प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए छत्तीसगढ़ (chhattisgarh student) से भी हजारों छात्र कोटा (kota) गए हुए हैं।

ये छात्र अभी भी वहां फंसे हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की सरकारों ने अपने यहां से बसें भेजकर अपने छात्रों को ला लिया है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रदेश केछात्रों को लाने के लिए लगातार केंद्र सरकार की ओर से प्रयत्न किए जा रहे थे। और आज अंतत: भूपेश सरकार (bhupesh government to sen buses to kota)ने यह निर्णय हो ही गया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी अपने यहां छात्रों को लाने के लिए राजस्थान के कोटा में बसें भेजी जाएंगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *