BIG BEAKING : Korea में गोबर की चोरी, किसानों की शिकायत पर शुरू हुई जांच...

BIG BEAKING : Korea में गोबर की चोरी, किसानों की शिकायत पर शुरू हुई जांच…

korea, cow dung, theft, navpradesh,

korea cow dung theft

कोरिया/नवप्रदेश। कोरिया (korea) में दाे किसानों की बाड़ी से गोबर (cow dung) चोरी (theft) का मामला सामने आया है। किसानों ने इसकी शिकायत गोठान समिति से की है। समिति इसकी जांच कर रही है।

बता दें कि प्रदेश में अब किसानों व पशुपालकों से सरकार गोबर खरीद रही है। दो रुपए किलो की दर से गोबर (cow dung) खरीदी हो रही है। ऐसे में चोरों की नजर अब गोबर पर भी पड़ने लगी है। ताजा मामला कोरिया (korea) जिले की ग्राम पंचायत रोझी का है जहां 2 किसानों के बाड़ी से गोबर की चोरी (theft) कर लिया गया। परेशान किसानों ने अब इसकी शिकायत गौठान समिति से की है, जो इस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में गोबर चोरी का पहला मामला सामने आया है कोरिया जिले के रोझी पंचायत में दो ग्रामीणों ने गौठान समिति को सूचना दी है कि उनके बाड़े से गोबर की चोरी हो गई फूलमती पति लल्ला और रिचबुदिया पति सेमलाल के बाड़े से गोबर चोरी की खबर लगते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने गौठान समिति अध्यक्ष को जानकारी दी कि गोधन योजना के तहत अपने बाड़े में गोबर रखे हुए थे वहीं सुबह पता चला कि बाड़े से गोबर गायब है।

बता दें कि हाल ही में 5 अगस्त को भूपेश सरकार ने गोधन योजना के तहत गोबर खरीदी का पहला भुगतान हितग्राहियों को किया है, जिसके बाद अब कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ के रोझी पंचायत में गोबर चोरी का पहला मामला सामने आया है फिलहाल गौठान समिति ने जांच शुरू कर दी है और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। (छाया प्रतीकात्मक)

You may have missed