Korba की छुरी नगर पंचायत के गेट पर एसडीएम ने जड़ दिया ताला, क्योंकि…
कोरबा/नवप्रदेश। कोरबा (korba, sdm lock nagar panchayat gate) की छुरी नगर पंचायत में अनुशासन का पालन न करने वाले कर्मियों को सबक सिखाने के लिए एसडीएम ने नगर पंचायत के गेट पर ताला जड़ दिया।
कोरबा को मिली तीन नई तहसील और एक नगर पालिका की सौगात
दरअसल बुधवार को कोरबा (korba, sdm lock nagar panchayat gate) की कटघोरा एसडीएम (katghora sdm) सूर्यकिरण तिवारी अग्रवाल छुरी नगर पंचायत दफ्तर में अचानक पहुंच गईं।
इस दौरान उन्होंनेे कार्यालय के कर्मचारियों से मिलना चाहा, लेकिन पता चला कि कार्यालय में एक भी कर्मचारी (no any employee was present) मौजूद नहीं है।
BIG BREAKING: कोरबा में बड़ा चिटफंड घोटाला, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री…
वाकया उस वक्त का है जब सुबह के 10 से ज्यादा बज चुके थे। और शासकीय दफ्तर में कर्मचारियों के पहुंचने का वक्त 10 बजे का ही है। एसडीएम महोदया ने 11 बजे तक इंतजार किया, लेकिन इस वक्त तक भी कोई कर्मचारी (no any employee was present) कार्यालय नहीं पहुंचा।
दिवाली से पहले केंद्र ने अपने कर्मियों को दिया ये बड़ा तोहफा
कर्मचारियों केे इस आचरण पर एसडीएम सूर्यकिरण तिवारी अग्रवाल खिन्न हो गईं और उन्होंने सीधे नगर पंचायत कार्यालय के मेन गेट पर ताला जड़वा दिया।