Korba Robbery Case : पूर्व सीएम बघेल की उप सचिव के धन की तलाश में डकैतों ने खोद डाला किसान का घर

Korba Robbery Case

Korba Robbery Case

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Korba Robbery Case) की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया के कथित धन की तलाश में मंगलवार देर रात लगभग 20 हथियारबंद डकैतों ने तराईडांड गांव में किसान शत्रुध्न दास महंत के घर पर धावा बोल दिया। डकैतों ने परिवार के 11 सदस्यों को रस्सी से बांधकर बंधक बनाया और घर के फर्श को सब्बल से खोद डाला। डकैतों को शक था कि सौम्या चौरसिया का काला धन इसी घर में गाड़कर रखा गया है।

मुंहबोली बेटी के परिवार को बनाया निशाना

तराईडांड गांव के शत्रुध्न दास महंत का परिवार सौम्या चौरसिया के परिवार से लंबे समय से नज़दीक रहा है। शत्रुध्न की बेटी बबीता सौम्या (Korba Robbery Case) के घर रहकर पली-बढ़ी। सौम्या ने उसे पढ़ाई कराई और एमबीए करवाया। शादी के बाद बबीता अपने पति के साथ कुसमुंडा इलाके में रहती है।

गांव में लंबे समय से यह अफवाह फैली थी कि शत्रुध्न का परिवार सौम्या के धन को अपने घर में छिपाकर रखता है। इसी आधार पर डकैतों ने हमला किया।

रस्सी से बांधकर पूरी रात घर खंगालते रहे डकैत

घटना वाली रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच लगभग 20 युवक बाउंड्रीवाल फांदकर घर में घुसे। उनके पास देशी कट्टे, तलवारें, चाकू, सब्बल और लाठी थीं। घर में घुसते ही उन्होंने सभी 11 लोगों को पकड़कर:

रस्सी से हाथ-पैर बांध दिए

मुंह पर टेप चिपका दिया

धमकाते हुए पूछा— “चौरसिया का पैसा कहाँ गाड़ा है?”

डकैतों ने रसोई, कमरों और आंगन तक सब जगह सब्बल से खोदाई की।
अंत में अलमारी की चाबी लेकर 1.50 लाख रुपये नकद और लगभग 10 लाख रुपये के जेवरात (Korba Robbery Case) लूट ले गए। जाते-जाते परिवार के पांच मोबाइल भी उठा ले गए। सूचना देर से मिलने पर पुलिस तत्काल घेराबंदी नहीं कर सकी, जिसका फायदा उठाकर डकैत भाग निकले।

सौम्या चौरसिया पर करोड़ों की अवैध संपत्ति का आरोप

सौम्या चौरसिया को कोयला परिवहन, शराब, और DMF घोटाले में आरोपी बनाया गया है। ईडी, एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त जांच में उन पर लगभग 50 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। वह करीब 21 महीने जेल में रह चुकी हैं और फिलहाल अंतरिम जमानत पर हैं। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और डकैतों के गिरोह की तलाश जारी है।