Korba Patwari Suspended : रकबा सुधार व ऑनलाइन मैपिंग में लापरवाही पर पटवारी निलंबित, तहसीलदार को नोटिस

Korba Patwari Suspended

Korba Patwari Suspended

किसानों के रकबा सुधार, गिरदावरी एवं ऑनलाइन मैपिंग कार्य में गंभीर लापरवाही के मामले में कोरबा जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। पटवारी हल्का क्रमांक-03 की पटवारी कामिनी कारे को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Korba Patwari Suspended) कर दिया गया है।

वहीं इस पूरे प्रकरण की प्रभावी निगरानी नहीं करने पर तहसीलदार हरदीबाजार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई कोरबा कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर की गई है।

जिला प्रशासन को शिकायत प्राप्त हुई थी कि तहसील हरदीबाजार अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल तिवरता के ग्राम नोनबिर्रा, उड़ता एवं पूटा के कई कृषक समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने में असमर्थ हैं। जांच में सामने आया कि संबंधित किसानों का रकबा सुधार एवं ऑनलाइन मैपिंग समय पर नहीं की गई, जिसके कारण उपार्जन केंद्रों में किसानों के नाम दर्ज नहीं हो पा रहे थे।

मामले की जांच अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाली द्वारा की गई। जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट हुआ कि Korba Patwari suspended प्रकरण में पटवारी श्रीमती कामिनी कारे द्वारा अनेक किसानों का क्षेत्र निरीक्षण एवं सत्यापन नहीं किया गया। यह लापरवाही सीधे तौर पर शासन के निर्देशों की अवहेलना, कर्तव्य के प्रति उदासीनता और स्वेच्छाचारिता की श्रेणी में आती है।

प्रशासन ने इसे गंभीर मानते हुए पटवारी को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय पाली निर्धारित किया गया है। साथ ही इस कार्य की समुचित मॉनिटरिंग नहीं करने पर तहसीलदार हरदीबाजार को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार कोरबा जिले में गिरदावरी में छूटे किसानों, त्रुटिपूर्ण रकबा दर्ज और ऑनलाइन मैपिंग सुधार का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसानों के हितों से जुड़ी योजनाओं में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

You may have missed