Korba News : निर्माणाधीन कोल बैंकर में मजदूरों से टकराया लोहे का पिलर, मौत

Korba News : निर्माणाधीन कोल बैंकर में मजदूरों से टकराया लोहे का पिलर, मौत

Korba News: Iron pillar collided with workers in coal banker under construction, death

Korba News

कोरबा/नवप्रदेश। Korba News : निर्माणाधीन कोल बैंकर में मजदूरों से टकराया लोहे का पिलर, एक की मौतछत्तीसगढ़ के कोरबा में शनिवार को निर्माणाधीन कोल बैंकर में बड़ा हादसा हो गया। करीब 50 फीट की ऊंचाई पर काम कर रहे मजदूरों से क्रेन में लटका लोहे का पिलर टकरा गया। इसके चलते एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि क्रेन का नियंत्रण बिगड़ने के चलते हादसा हुआ है। इसके बाद चालक क्रेन छोड़कर भाग निकला। हादसा कुसमुंडा थाना क्षेत्र में हुआ है। 

एक पिलर को दूसरे से जोड़ रहे थे मजदूर

जानकारी के मुताबिक, गेवरा SECL क्षेत्र के ग्राम मनगांव में ट्रेन के माध्यम से कोयला परिवहन के लिए समानता कंपनी की ओर से साइलो का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान करीब 50 फीट ऊंचाई पर बैंकर बनाने के लिए लोहे के पिलर जोड़े जा रहे थे। इन पिलर को क्रेन के माध्यम से ऊपर चढ़ाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि मजदूर रैक लोडिंग के लिए बनाए जा रहे बैंकर के लिए एक पिलर से दूसरे को जोड़ रहे थे। इसी दौरान क्रेन से लटका लोहे का पिलर मजदूरों से टकरा गया। 

इस टक्कर के चलते दो मजदूरों को चोंटे आईं और उनका नियंत्रण बिगड़ (Korba News) गया। सेफ्टी बेल्ट से बंधे होने के चलते दोनों ऊंचाई पर ही लटक गए। यह देखकर साथी मजदूरों के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में दोनों मजदूरों को किसी तरह नीचे उतारा गया और उन्हें कोरबा स्थित अस्पताल ले गए। वहां उपचार के दौरान भिलाई के उमेदी भांठा निवासी मजदूर परदेस कुमार पुत्र मोहित राम ने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे कर्मचारी का उपचार चल रहा है। हादसे के बाद कंपनी अफसरों ने मजदूरों की छुट्टी कर दी। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *