Korba Minister Facebook Post : पूर्व मंत्री की फेसबुक पोस्ट पर कलेक्टर की नोटिस से बवाल,…जयसिंह अग्रवाल बोले. मैं कलेक्टर का नौकर नहीं..जो आदेशित करें.. महंत भी बीच में कूदें…कही ये बात

Korba Minister Facebook Post
रायपुर/कोरबा, 17 जुलाई। Korba Minister Facebook Post : राज्यपाल रमेन डेका के कोरबा प्रवास के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर की राज्यपाल से मुलाकात की फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने के मामले ने तूल पकड़ दिया है। इस मामले में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैं कलेक्टर का नौकर नहीं.न ही मातहत अफसर उन्हें इस तरह का निर्देश देने का अधिकार नहीं है।
वहीं विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष ने नोटिस की शब्दावली पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि ननकी राम कंवर का जो फोटो वायरल हुआ था उस पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की प्रतिक्रिया गलत नहीं है। कलेक्टर ने अपने नोटिस में जो निर्देश दिया है उसे उन्हें वापस ले लेना चाहिए। महंत ने कहा, अफसर अपनी सीमा से बाहर कार्य न करें।
क्या है मामला
कोरबा के कलेक्टर अजीत वसंत ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को एक नोटिस जारी किया है। यह नोटिस जयसिंह अग्रवाल द्वारा उनकी फेसबुक प्रोफाइल पर एक फोटो पोस्ट करने के संबंध में (Korba Minister Facebook Post)है, जिसमें छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर खड़े हैं,
जबकि राज्यपाल रमेन डेका के साथ कलेक्टर अजीत वसंत बैठे हुए हैं। वहीं, कलेक्टर ने इस पोस्ट को दुर्भावनापूर्ण तरीके से प्रचारित-प्रसारित करने का आरोप लगाया है।
क्या लिखा था फेसबुक पोस्ट में
बीते दिन राज्यपाल रमन डेका का कोरबा दौर था, जहां अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद राज्यपाल ने क्षेत्र का दौरा किया था। इसी दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर राज्यपाल से कावेरी विहार गेस्ट हाउस में मुलाकात करने गए थे और उन्होंने अपनी बात रखने के लिए एक पत्र सौंपा (Korba Minister Facebook Post)था। इसी दौरान का फोटो पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट किया था।
साथ ही लिखा था कि ‘छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता का अपमान बहुत ही कष्टप्रद है। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर खड़े हैं, जबकि राज्यपाल रमेन डेका जी के साथ कलेक्टर अजीत बसंत बैठे हुए हैं। यह जान और सुनकर अत्यंत पीड़ा हुई।’