कोंडागाँव ब्रेकिंग : विधायक मोहन मरकाम और जिला प्रशासन के बीच विवाद, नजूल जमीन से अतिक्रमन हटाने के दौरान हुआ विवाद

कोंडागाँव । विधायक मोहन मरकाम और जिला प्रशासन के बीच विवाद। नजूल जमीन से अतिक्रमन हटाने के दौरान हुआ विवाद। गरीबो का ढाल बने विधायक ने तोड़फोड़ का किया विरोध एसडीएम को जमकर लगाई लताड़ ।
आज सुबह से ही जिला प्रशासन का तोड़ू दस्ता शहर के विभिन्न जगहों पर अतिक्रमण की कार्यवाही पर निकली थी। जैसे ही प्रशासनिक अमला बंधापारा वार्ड पहुंचा वार्ड वासियों ने स्थानीय विधायक को फोन कर बुलवाया गाय ।जिसमे मोके पर पहुँचे विधायक ने अतिक्रमण हटाने आये दस्ते के साथ SDM तहसीलदार को जम कर लताड़ लगाई l

विधायक मोहन मरकाम ने यह आरोप लगाया कि जिले के कलेक्टर SDM तहसीलदार द्वारा अवैध वसूली कर गरीब आदिवासियों को परेशान किया जा रहा l
-मोहन मरकाम(विधायक कोंडागाँव)

You may have missed