Kondagaon Police : एक माह पूर्व एक्सीडेंट करने वाले आरोपी चालक को किया गिरफ्तार
केशकाल। Kondagaon Police : 16 नवंबर को केशकाल शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 पर जगदीश मॉल के समीप रात करीब 10:30 बजे सफेद रंग की अज्ञात बोलेरो वाहन चालक ने 21 वर्षीय युवक गुलाम मोहम्मद को पीछे से टक्कर मार दी। आरोपी वाहन भागते हुए बस स्टैण्ड केशकाल के सामने तीन मोटर सायकल को भी ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त करते हुए मौके से फरार हो गया था।
एक्सीडेंट के कुछ समय पश्चात ही गुलाम मोहम्मद (Kondagaon Police) की सीएचसी केशकाल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 143/2022 धारा 279, 304 ए भादवि पंजीबद्ध कर अज्ञात वाहन एवं आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव दिव्यांग पटेल के आदेश से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मागर्दशर्न तथा अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण मे अज्ञात सफेद रंग की बोलेरो वाहन एवं आरोपी के पता तलाश के लिए साइबर सेल कोंडागांव एवं केशकाल थाना की विभिन्न टीमे बनाकर कांकेर एवं कोण्डागांव जिले में आरोपी के आने जाने के संभावित सभी रास्तों में उपलब्ध सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मामले में आरोपी वाहन का यथाशीघ्र पता तलाश हेतु पृथक से सायबर सेल एवं थाना केशकाल के अधिकारी एवं कमर्चारियो की टीम गठित कर आवश्यक दिशा निदेर्श दिए गये थे। आरोपी वाहन आस पास के क्षेत्र का होने की संभावना पर 150 से ज्यादा गांवो में पुलिस की टीम ने डोर टू डोर पातासाजी कर जानकारी जुटाई ।
पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना मिली की घटना दिनांक के आस पास कांकेर जिला के मुडपार सरोना गांव में आरोपी वाहन से मिलती जुलती एक्सीडेंटल सफेद रंग की बोलेरो वाहन देखी गयी है कि सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कायर्वाही करते हुए ग्राम मुडपार, सरोना जिला कांकेर पहुंचकर ग्रामीणो से उक्त बोलेरो के संबंध में पुछताछ किया गया। जिसमे सरोना निवासी मुन्ना राम मरकाम द्वारा उक्त वाहन ग्राव आंवराभाठा, थाना फरसगांव, जिला कोण्डागांव निवासी शिवराम नेताम का होना बताया एवं आरोपी द्वारा केशकाल में एक्सीडेंट करने के बाद ग्राम सरोना मुडपारा आना बताया गया। तब शिवराम नेताम को कर पुछताछ किया गया जो घटना दिनांक को उक्त घटना घटित कर भाग कर कांकेर जाना एवं कांकेर से जगदलपुर जाकर आरोपी वाहन को छुपाना बताया।
आरोपी वाहन सफेद रंग (Kondagaon Police) की बोलेरो वाहन को आरोपी शिवराम की निशानदेही पर जगदलपुर से बरामद किया गया एवं आरोपी शिवराम नेताम को गिरफ्तार किया गया है। संपूर्ण कायर्वाही में थाना प्रभारी केशकाल निरीक्षक विनोद कुमार साहू, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक मुकेश शर्मा, उप निरीक्षक प्रशांत मिश्रा, उप निरीक्षक प्रमोद कतलम, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत देवांगन, प्रधान आरक्षक संजय बिसेन, लुमन सिंह भण्डारी, रितुराज सिंह, आरक्षक फलेश्वर सिन्हा, जितेन्द्र मरकाम, चैतराम मरकाम, बीजू यादव एवं मनोहर निषाद की सराहनीय भूमिका रही।