Kondagaon : गैस से भरा टैंकर पलटा, तेजी से हो रहा गैस रिसाव, देखें वीडियो…
kondagaon : हादसे से कुछ गांवों को कराया खाली
कोंडागांव/नवप्रदेश। कोंडागांव (kondagaon) में शुक्रवार को गैस से भरा टैंकर (कैप्सूल) पलट (gas tanker turn turtle) गया। इस घटना के कारण गैस टैंकर से गैस का रिसाव (gas leak from tanker in kondagaon) शुरू हो गया।
जिससे आस-पास के इलाकों में खतरा पैदा हो गया है। आसपास के गांवों को खाली कराया गया है। कोंडागांव की इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उससे साफ है कि कैप्सूल से तेजी से गैस का रिसाव (gas leak from tanker in kondagaon) हो रहा। किसी अप्रिय घटना को टालने के लिए एनएच 30 पर यातायात बंद कर दिया गया है।
आसपास के गांवों को खाल कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गैस टैंकर में 17 टन गैस भरी हुई है। बताया जा रहा है रिवास को राेकने के लिए 12 घंटे बाद विशाखापट्टनम से एक्सपर्ट पहुंचेंगे। टैंकर (gas tanker) पलटने की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक व पुलिस टीम पहुंच गई है।