Komar Settlements : कमार बसाहटों में जनसहयोग से फूटी जलधार…7 हजार से अधिक लोगों को मिला घर पर पानी…

धमतरी /नव प्रदेश, 20 मई। Komar Settlements : धमतरी जिले के दूरस्थ वनांचलों में बसे विशेष पिछड़ी जनजाति के कमार परिवारों को प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत अब पीने और निस्तारी के लिए भरपूर पानी मिलने लगा है। जिले के धमतरी, नगरी और मगरलोड विकासखण्डों के 118 गांवों की 130 बसाहटों में हर घर जल पहुंच गया है। इन सभी गांवों में आवश्यकतानुसार रेट्रोफिटिंग और सिंगल विलेज जल प्रदाय योजनाओं से एक हजार 958 घरों में नल कनेक्शन लगाए गए हैं। पीएम जनमन के माध्यम से पानी पहुंचाने की इस योजना से विशेष पिछड़ी जनजातियों के सात हजार से अधिक लोगों को पानी की आपूर्ति उनके घरों में नल कनेक्शन से की जा रही है।
धमतरी जिल में विशेष पिछड़ी जनजाति कमारों के 92 ग्राम पंचायतों के 118 गांवों की 130 बसाहटों के एक हजार 981 परिवार निवासरत हैं। यह गांव-बसाहटें सुदूर वनांचलों और घने जंगलों में बसीं हैं। यहां रहने वाले लोगों को पीने की पानी की व्यवस्था के लिए अपने घरों से दूर जंगलां, तालाबों या पोखरों तक जाना पड़ता (Komar Settlements)था। कई बसाहटें पानी के लिए जंगलों में बहने वाले मौसमी नदी-नालों पर निर्भर थीं। पानी के लिए बहुत दूर तक जाने में लगने वाले शारीरिक श्रम, गर्मी-बरसात-ठंड के मौसम में होने वाली असुविधाओं के साथ-साथ पोखरों-तालाबों-नालों के अशुद्ध पानी के कारण होने वाली बीमारियों से भी लोगों को जुझना पड़ता था। सुदूर जंगलों में पैदल चलते रहने से सांप-बिच्छुओं के साथ-साथ जंगली जानवरों के हमले का डर भी हमेशा लगा रहता था।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा अनुसार विशेष पिछड़ी जनजातियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने और उनके रहवास क्षेत्र को विकसित करने के लिए पीएम जनमन अभियान धमतरी जिले में शुरू किया गया। इस अभियान के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार क्षेत्रों का समग्र विकास करने की योजना तैयार की गई। इन कमार बसाहटों में पीने का पानी घर-घर पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत रेट्रोफिटिंग, सिंगल विलेज व समूह जल प्रदाय योजनाओं को स्वीकृत किया (Komar Settlements)गया। योजनाओं के अनुसार चयनित गांवों में हैण्डपम्प, ट्यूबवेल जैसे जलस्त्रोत बनाए गए। गांवों में आरसीसी ओवहरहेड पानी टंकियों का निर्माण किया गया। इन पानी टंकियों से बसाहटों के हर घर में पाईप लाईन बिछाकर नल कनेक्शन दिए गए। जिन गांवों-बसाहटों में बिजली की व्यवस्था नहीं थी, वहां सौर ऊर्जा चलित पम्प लगाकर पानी की आपूर्ति घर-घर में लगे नलों में की गई। आज पीएम जनमन योजना के कारण जिले की 130 कमार बसाहटों के एक हजार 958 घरों में नलों से शुद्ध पानी पहुंचाया जा रहा है।
पानी लाने के लिए दूर जंगलों में जाने की कमार महिलाओं की मजबूरी अब खत्म हो गई है। इससे उनका शरीरिक श्रम तो बचा ही है, इसके साथ ही आने-जाने में लगने वाले समय को वे अब वनोपज संग्रहण, घर-गृहस्थी संभालने, बच्चों की देखरेख आदि में लगा रहीं (Komar Settlements)हैं। कमारों के छोटे बच्चे भी घर में नलों से पानी आने पर बहुत खुश हैं। अब उन्हें पानी के लिए अपने स्कूलों की कक्षाओं को छोड़ना नहीं पड़ता है। कुछ कमार घरों में अब बाड़ी भी लगने लगीं हैं, जिससे उन्हें अपने घर में ही स्वादिष्ट और पौष्टिक सब्जियां भी मिल जा रहीं हैं।