Knife attack on Khujji MLA Channi : साव ने पूछा चन्नी साहू कुशलक्षेम, कहा एक भाई के नाते बहन की चिंता
0 अरुण साव ने ऐसे बंधाई ढांढस, बोले- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाते नहीं, एक भाई के नाते बहन की चिंता की है
रायपुर/नवप्रदेश। Knife attack on Khujji MLA Channi : प्रदेश भाजपाध्यक्ष साव ने आज कांग्रेस विधायक चन्नी साहू का हालचाल जाना। उन्होंने कांग्रेस से खुज्जी की विधायक चन्नी साहू से फोन पर हालचाल पूछा, और साव ने कहा, प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Arun Sao) ने विधायक चन्नी साहू को फोन पर आश्वाशन देते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ की बेटी हो, छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा मैं आपके साथ हूं।
बता दें कि रविवार शाम नशे में धुत एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया था। इस घटना में विधायक के हाथ में चोट आई है। हालांकि आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मोबाइल पर हालचाल जाना तो वहीँ बीजेपी इस हमले के बाद से ही कांग्रेस की भूपेश सरकार को राज्य की कानून व्यवस्था पर घेरती दिखी।
प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि, मैंने उनसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाते नहीं, एक भाई के नाते बहन की चिंता की है। छन्नी साहू छत्तीसगढ़ महतारी की बेटी है। इस हमले से समाज सेवा में उनका हौसला कम न हो, इसलिए उनसे बात की है। इससे उन्हें ताकत मिलेगी।