KISS KING इमरान हाशमी पर भारी पड़ी नरगिस फाखरी, शर्म से लाल हुए हाशमी….
मुंबई। बॉलीवुड के KISS KING इमरान हाशमी चुंबन के लिए खासे जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक कई फ़िल्मी अभिनेत्रियों को रोमांटिक सीन के दौरान किस किये। जिसे लेकर आज तक किसी भी हीरोइन ने शिकायत तक नहीं की,बल्कि इमरान के आगोश में इस कद दिखाई दी की पूछो मत।
फिल्मों में खूबसूरत अभिनेत्रियों के साथ रोमांटिक सीन इमरान ने किए हैं, लेकिन इमरान हाशमी के साथ कुछ ऐसा हुआ कि किसिंग सीन के दौरान वह खुद शर्म से लाल हो गए। वाक्या है फिल्म ‘अजहर’ की, जहां डायरेक्टर के कट कहने ने के बाद भी अभिनेत्री नरगिस फाखरी इमरान को किस करती रहीं, जिसके बाद वह चौंक गईं।
जब इमरान हाशमी ( KISS KING )और नरगिस फाखरी की फिल्म ‘अजहर’ रिलीज हुई थी। फिल्म के गाने ‘बोल दो ना जरा’ की शूटिंग चल रही थी। अब हाल ही में इस गाने की शूटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नरगिस और इमरान किसिंग सीन के बारे में चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इमरान को 5 किस पड़ा भारी
वीडियो में नरगिस फाखरी कहती हैं, ‘मुझे इमरान को पांच बार किस करना था और मैं इसके लिए ज्यादा चार्ज करने वाली थी क्योंकि मुझे लगने लगा था कि यह मेरे अनुबंध में ही नहीं है। नरगिस कहती है कि मुझे पता है कि इमरान इससे बहुत खुश थे, हालांकि उन्होंने ऐसा अभिनय किया कि ‘ओह माय गॉड, मुझे सच में नहीं पता था कि क्या हो रहा है।’ वह वास्तव में झूठा है और उसे यह पसंद है’।
कट के बाद भी KISS जारी
वीडियो में देखा जा सकता है कि इमरान ( KISS KING )और नरगिस का किसिंग सीक्वेंस नजर आ रहा है। निर्देशक के कट बोलने के बाद भी नरगिस ने इमरान को कसकर पकड़ लिया और किस करना जारी रखा। डायरेक्टर कट बोल देते हैं और नरगिस इमरान हाशमी को बुरी तरह किस करती रहती हैं। इमरान शरमा जाते हैं और उनके होठों पर नरगिस की लिपस्टिक लग जाती है। वह सबको इमरान के होंठ दिखाती हैं और सारे लोग हंसने लगते हैं। नरगिस बाद में मजाक में कहती हैं कि उन्हें इमरान को किस करना था इस दौरान आसपास मौजूद क्रू मेंबर्स हंसने-हंसाने लगते हैं। गौरतलब है कि फिल्म ‘अजहर’ पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक थी। इसमें इमरान हाशमी ने मोहम्मद अजहरुद्दीन का रोल प्ले किया था।
गौरतलब है कि फिल्म ‘अजहर’ पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक थी। इसमें इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने मोहम्मद अजहरुद्दीन का किरदार निभाया था। वहीं नरगिस (Nargis Fakhri), संगीता बिजलानी की भूमिका में नजर आईं। फिल्म का निर्देशन टोनी डिसूजा-एंथनी डिसूजा ने किया था। प्राची देसाई भी इस फिल्म का हिस्सा रहीं। साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया।