इस शख्सियत ने की आरएसएस से अपील-फडणवीस व उनकी पत्नी को करें काबू

इस शख्सियत ने की आरएसएस से अपील-फडणवीस व उनकी पत्नी को करें काबू

kishor tiwari complaint against fadanvis and his wife, kishor tiwari writes to rss, former cm fadanvis and his wife amruta, bhaiyaji joshi, navpradesh,

kishor tiwari complaint against fadanvis and his wife

नागपुर/नवप्रदेश। किशोर तिवारी (kishor tiwari complaint against fadanvis and his wife) ने  राष्ट्रीय स्वयं सेवक (kishor tiwari writes to rss) संघ को पत्र लिख  महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व उनकी पत्नी अमृता फडणवीस (former cm fadanvis and his wife amruta) को काबू में रखने की अपील की है।

किशोर तिवारी (kishor tiwari complaint against fadanvis and his wife) विदर्भ के साथ ही महाराष्ट्र की नामचीन शख्सियत है। तिवारी महाराष्ट्र सरकार की संस्था वसंतराव नाईक कृषि स्वावलंबन मिशन के अध्यक्ष हैं।

kishor tiwari complaint against fadanvis and his wife, kishor tiwari writes to rss, former cm fadanvis and his wife amruta, bhaiyaji joshi, navpradesh,
kishor tiwari

तिवारी ने आरएसएस (kishor tiwari writes to rss) नेता भैयाजी जोशी (rss leader bhaiyaji joshi) को पत्र लिखकर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस व उनकी पत्नी अमृता फडणवीस (former cm fadanvis and his wife amruta) की शिकायत की है। दरअसल सत्ता हाथ से जाने के बाद फडणवीस व उनकी पत्नी अमृता ने कई अवसरों पर शिवसेना की आलोचना की थी। दोनों ने शिवसेना पर करारे तंज कसे थे।

किशोर तिवारी ने इसीको लेकर भैयाजी जोशी (rss leader bhaiyaji joshi) से दोनों की शिकायत की है। उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा- ‘देवेंद्र व अमृता फडणवीस को काबू में रखें। अमृता के राजनीति में बढ़ते हस्तक्षेप को रोकें। उन्होंने आगे लिखा- देवेंद्र व अमृता के व्यवाहार के कारण ही शिवसेना व भाजपा का गठबंधन नहीं हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *