BREAKING : किसान बिल पर राज्यसभा में जमकर हंगामा, टीएमसी सांसद ने फाड़ी रूल बुक, बिल...

BREAKING : किसान बिल पर राज्यसभा में जमकर हंगामा, टीएमसी सांसद ने फाड़ी रूल बुक, बिल…

kisan bill pass in rajyasabha, uproar on kisan bill in rajya sabha, navpradesh,

kisan bill pass in rajya sabha

नई दल्ली/ए.। किसान बिल (kisan bill pass in rajyasabha) पर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दलों के सदस्यों ने बिल के विरोध में वेल में आकर हंगाम (uproar on kisan bill in rajya sabha) किया। टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने तो  रूल बुक फाड़ दी। वहीं सभापति के सामने लगा माइक भी तोड़ दिया  गया।

लेकिन इस हंगामे ((uproar on kisan bill in rajya sabha) के बावजूद  राज्यसभा में किसान बिल (kisan bill pass in rajya sabha) ध्वनिमत से पास हो गया। बता दें कि कृषि सुधार संबंधी तीन किसान बिल लोकसभा में पहले ही पारित हो चुके हैं।

किसान संगठन पहले से ही इन बिल का विरोध कर रहे हैं। वहीं भाजपा के अनुषांगिक संगठन भारतीय किसान यूनियन ने भी इन बिलों पर आपत्ति दर्ज की है। भाजपा के सहयोगी शिरोमणी अकाली दल से केंद्र में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। बिल का विरोध करने वाले दलों व किसान संगठनों का कहना है कि इन बिलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र नहीं है।  

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *