Kisan Aandolan : प्रभावित किसानों की 8 में से 6 मांगे पर बनी सहमति |

Kisan Aandolan : प्रभावित किसानों की 8 में से 6 मांगे पर बनी सहमति

Kisan Aandolan: Agreed on 6 out of 8 demands of the affected farmers

Kisan-Aandolan

रायपुर/नवप्रदेश। Kisan Aandolan : प्रभावित किसानों की 8 में से 6 मांगे पर बनी सहमति कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि नई राजधानी परियोजना नवा रायपुर के प्रभावित किसानों की 8 मांगों में से 6 मांगों पर सहमति बनी है।

CM भूपेश बघेल के निर्देशानुसार किसानों की समस्याओं एवं उनकी मांगों पर विचार विमर्श के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति किसान कल्याण समिति के प्रतिनिधियों से प्रभावित किसानों की मांगों और समस्याओं को लेकर लगातार चर्चा कर रही है।

अब तक तीन बैठकों में किसान प्रतिनिधियों के साथ सार्थक चर्चा हुई है। प्रभावित किसानों की शेष दो मांगों पर कानूनी राय के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने किसान कल्याण समिति के पदाधिकारियों से आंदोलन समाप्त किए जाने की अपील की।  

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज दोपहर अपने निवास कार्यालय में वन मंत्री योजना के प्रभावित किसानों (Kisan Aandolan) की मांगों को लेकर संवेदनशील हैं। उन्होंने इसके लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन करने के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को किसानों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। कृषि मंत्री चौबे ने आगे कहा कि प्रभावित किसानों की जिन 6 मांगों पर सहमति बनी है, उसके संबंध में प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही आदेश जारी किए जा रहे हैं।

कृषि मंत्री ने बताया कि किसान प्रतिनिधियों से हुई सार्थक चर्चा के बाद नई राजधानी परियोजना क्षेत्र में जहां ग्रामीण बसाहट है, वहां आवासीय पट्टा दिए जाने, आडिट कंडिकाओं के निदान, प्राधिकरण की निविदा सेवाओं में 60 प्रतिशत कर्मचारी प्रभावित गांवों के लिए जाने की सहमति बनी है।

इस पर बनी सहमति

उन्होंने बताया कि इसी तरह विस्थापितों एवं भूमिहीनों (Kisan Aandolan) को पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पट्टा दिए जाने, नई राजधानी परियोजना क्षेत्र अंतर्गत रोजगार एवं व्यवसाय के लिए निर्मित परिसंम्पत्ति जिसमें 7 दुकान, 4 हॉल, 12 गुमटी और 71 चबूतरा शामिल है, का आबंटन प्रभावित क्षेत्र के लोगों को लागत मूल्य पर लॉटरी के माध्यम से करने और 27 गांवों में जमीन की खरीदी-बिक्री के लिए अनापत्ति लेने से मुक्त किए जाने की सहमति बनी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *