देश के मुखिया की कैशलेस योजना को साकार किया ज़ायका रेस्टोरेंट ने
किरंदुल । भारत वर्ष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, एवं केंद्र सरकार की महत्वाकांशी योजना ,सम्पूर्ण भारत को कैशलेस बनाने की पहल का अनुसरण करते हुए लोह नगरी किरंदुल में स्थित ज़ायका रेस्टोरेंट को भी पूरी तरह कैशलेस बनाया गया है ,जिसकी नगर के साथ साथ पूरे जिले में सरहाना की जा रही हैं ।
विगत दिवस ज़ायका रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संचालक हारून रशीद ने बताया कि हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की इस कैशलेस योजना से प्रेरित होकर अपने इस रेस्टोरेंट को पूर्णतया कैशलेस बनाने की कोशिश करीबन एक वर्ष पूर्व प्रारम्भ की थी जो कि आज वर्तमान में पूरी तरह सफल हो गई है ।हारून रशीद ने बताया कि रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों के साथ साथ हमने होम डिलीवरी में भी कैशलेस प्रक्रिया को अपनाते हुए होम डिलीवरी के लिए भी स्वाईप मशीन रखी है ।उनके अनुसार शायद ये छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम रेस्टोरेंट होगा जो कि पूर्णरूपेण कैशलेस प्रक्रिया से संचालित हो रहा है । हारून रशीद ने संदेश देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को देश के समस्त व्यपारिक संस्था के साथ साथ सम्मानीय ग्राहकों को भी जागरूक हो कर अपनाना चाहिए ।