डॉक्टर्स-डे: एनजीओ कलिंगा सोशल वेलफेयर की टीम और समाज सेवको द्वारा डॉक्टर्स को किया सम्मानित

किरंदुल नवप्रदेश I राष्ट्रीय डॉक्टर्स – डे के अवसर पर मरीजो को 24 घण्टे सेवा देने वाले और भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले नगर में स्थित प्राथ.स्वास्थ्य केंद्र और नगर की प्रोजेक्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स को जिले की स्थानीय एन0जी0ओ कलिंगा सोशल वेलफेयर की टीम और समाज सेवको द्वारा पुष्प की बुके और कलम देकर हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टरो को सम्मानित किया ! इस अवसर पर शास0प्राथ0 स्वास्थ्य केंद्र हॉस्पिटल प्रभारी डॉ0 गजेंद्र का कहना हैं कि बड़ी खुशी की बात हैं कि नगर में स्थित समाज सेवको, एन0जी0ओ कलिंगा सोशल वेलफेयर की टीम को धन्यवाद देना चाहता हूँ, उन्होंने हॉस्पिटल में आकर डॉक्टर्स डे की मौके पर हमें सम्मानित किया ! इस अवसर पर कलिंगा सोशल वेलफेयर के संचालक रवि कुमार दुर्गा,महासचिव किशोर जाल,डॉ0रामकृष्ण बैरागी,एस0एच अज़हर,देवांश,विजय आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे !

You may have missed