नगर की नर्सरी सीएसईबी को जाने वाली सड़क आज अपनी मूल स्वरूप को खोते जा रही हैं
-
यह सड़क वर्ष 2003 में निर्माण हुई थी तब से लेकर आज तक इस सड़क की कोई विकास कार्य नही !
-
टेंडर प्रक्रिया होकर चली गई इस सड़क निर्माण की राशि !
-
नगर प्रशासन आँखे बंद कर रखी हैं !
रवि कुमार दुर्गा
नवप्रदेश किरंदुल I नगर के नर्सरी सी0एस0ई0बी को जाने सड़क आज वर्तमान समय मे अपनी मूल स्वरूप को दिन व दिन खोते जा रही हैं ! इस सड़क की कई जगहों पर तो गड्ढो का निर्माण होकर काफी क्षतिग्रस्त हो गई जो लोगों को दुर्घटना की आमंत्रण दे रहा है ! इसके चलते लोगो को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं लेकिन इस ओर नगर प्रशासन अपनी आँखें बंद कर रखी हैं !
बस्तर संभाग में मानसून ने अपनी दस्तक छोड़ दी है जिसका खासा आसार लौह नगरी किरंदुल में दिख रही हैं और यहाँ नगर की विकास कार्य काफी मन्द गति से हो रही है चाहे वह सड़क निर्माण हो या नाली निर्माण ये यह दर्शाता हैं कि नगर प्रशासन नगर की विकास कार्य को लेकर कितनी जागरूक हैं !
इस सड़क की आवाजाही हेतु एनएमडीसी लिमिटेड के द्वारा वर्ष 2003 में सी0एस0आर निधि से सड़क की निर्माण करवाई गई थी जो उस समय से लेकर आज की समय तक जर्जर, क्षतिग्रस्त और गड्ढों में परिवर्तित होकर रह गई है ! वर्ष भर पूर्व में जिला कलेक्टर को भी इस जर्जर,क्षतिग्रस्त और गड्ढो वाली आवाजाही सड़क के विषय मे उस वार्ड के निवासियों ने अवगत कराया था और कलेक्टर ने भी इस विषय को गंभीरता से लेकर नगर पालिका परिषद को इस सड़क निर्माण करने इस सड़क की चिन्हांकित कर जल्द से जल्द निर्माण करने को कहा लेकिन ऐसा हो पाता उस दिवस से लेकर आज की दिवस तक इस सड़क की किसी ने भी सुध लेना मुनासिब तक नही समझा और आज यह सड़क निर्माण सिर्फ और सिर्फ कहावत बनकर रह गई हैं लेकिन आज तक इस सड़क को बनवाने पालिका नही जागी हैं !
इस क्षतिग्रस्त सड़क पर आम लोगो को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना आये दिन करना पड़ रहा हैं और अब तो बरसात भी दस्तक दे रही है जो इस सड़क पर बनी गड्ढो में पानी का जमाव बन रहा है और वह सड़क डबरी में बदल रहा हैं जो नगर के लिये काफी गंभीर विषय हैं !
लेकिन नगर प्रशासन इस आवाजाही की गंभीर विषय मे सुधार कार्य हेतु बिल्कुल भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं ! इस विषय मे नगर पालिका अभियंता अमर सिंह का कहना है कि इस सड़क की निर्माण का टेंडर हो गया हैं लेकिन राज्य सरकार की प्रारम्भ कार्यकाल होने के कारण सरकार ने इसकी राशि को वापस मंगवा लिया एवं इसकी निर्माण हेतु पार्षद निधि से टेंडर करवाई जाएगी और एक से डेढ़ माह के भीतर इस सड़क की निर्माण करवा दी जाएगी !