वार्ड नंबर 3-4 नाली, सड़क निर्माण के लिये जूझ रहे

वार्ड नंबर 3-4 नाली, सड़क निर्माण के लिये जूझ रहे

एक से दो माह के भीतर इन सारी समस्याओं से निज़ात दिलाई जायेगी – अनिल राजी मोल
नवप्रदेश संवाददाता
किरंदुल। नगर पालिका अध्यक्षा अनिल राजी मोल ने वार्ड क्रमाँक 03 और 04 का निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने कई सारी खामियों को देखा जिसमे प्रमुखता से सड़क निर्माण और नाली निर्माण की प्रमुख समस्या रही है।
पिछले 10 महीनो से जितेंद्र किराना स्टोर्स से रुमलाल के मकान तक आवाजाही वाली सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके चलते आम लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कते आ रही है यानी दस माह से मोहल्ले के छोटे बड़े सभी वर्ग के लोग इसी क्षतिग्रस्त और गड्ढो वाली सड़क से आवागमन करते आ रहे है उसी मोहल्ले में एक दिव्यांग गुरूजी भी निवास करता है जिसे विद्यालय को पढ़ाने जाने हेतु इन गड्ढो वाली सड़को का सामना करके जाना और आना पड़ता है किन्तु दस माह से किसी ने भी इसकी सुध लेने की कोशिश नहीं की।

निरीक्षण में यह देखा गया की मूल समस्या नाली और सड़क रिपेयर और निर्माण की है जो बारिश के मौसम में आम जन-जीवन को काफी अस्त – व्यस्त कर देती है। वार्ड क्रमाँक 04 अम्बेडकर वार्ड के बड़े बाबू कैंप में 125 मीटर तक आवाजाही सड़क गड्ढो में परिवर्तित हो गई है साथ ही बारिश के मौसम में मुख्य सड़क पर बहने वाली पानी अपनी तेज प्रवाह के साथ श्री श्री बद्रीनाथ मंदिर के आस पास की मकानों को काफी क्षति पहुँचाती है,इस प्रकार आम जन – जीवन किसी न किसी रूप से प्रभावित होते अब तक आ रही है। इन सारी चीजो से निज़ात दिलाने हेतु पालिका अध्यक्षा अनिल राजी मोल ने मोहल्लेवासियों के समक्ष पहुँचकर अश्ववासन देते हुए बताया की अध्यक्ष निधि से आपके द्वारा मुझे मेरे निरीक्षण के दैरान जो भी मूल समस्या? बताया गया है उसे एक या दो माह के भीतर इन सभी मूल समस्याओं से निजात दिलाने का कार्य की जायेगी साथ ही सप्ताह भर में जितेंद्र किराना स्टोर्स की सम्मुख वाली सड़क को भी बनवाई जायेगी। इस मौके पर वार्ड पार्षद काजल आनंद, कलिंगा सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष रवि कुमार दुर्गा, मोहल्लेवासियों में जमुना साहू,रानी बाई, अमीनका साहू,न रेंद्र जगत आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *