Killer Grandma : पुलिस कस्टडी में दिख रही है ‘दादी’…19 दिन की पोती को फेंका कुएं में…कारण सुनकर अवाक रह जाएंगे

Killer Grandma
रायपुर/नवप्रदेश। Killer Grandma : सूरजपुर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक और घटना सामने आई है। जहां कलयुगी दादी ने अपनी 19 दिन की पोती को कुएं में फेंक कर मार डाला। पुलिस ने आरोपी दादी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सूरजपुर जिले के करंजी गांव में एक नवजात बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी। जब मां की नींद खुली तो बच्ची वहां से गायब थी। मां घबरा गई और परिजनों के साथ अपने कलेजे के टुकड़े को ढूंढने लगी, पर बच्ची कहीं नहीं मिली। बच्ची के कहीं न मिलने से इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई पहलुओं से जांच शुरू कर दी। घर में कुआं देखकर पुलिस को शक हुआ। जब कुएं की जांच की गई तो बच्ची का शव बरामद हुआ।
पोते की चाहत ने ली पोती की जान
इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया (Killer Grandma) और मामले की गंभीरता से जांच की। कई लोगों से पुछताछ के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि, दादी को लड़का चाहिए था पर लड़की हो गई, इससे वह बहुत गुस्से में थी। फिर उसने इसी गुस्से में अपनी 19 दिन की मासूम पोती को कुएं में फेंक कर मार डाला। फिलहाल पुलिस ने हत्यारी दादी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।