kidney inflammation: गुर्दे में सूजन का घरेलू उपचार: पके हुए देशी आम के रस में शहद मिलाकर पीना...

kidney inflammation: गुर्दे में सूजन का घरेलू उपचार: पके हुए देशी आम के रस में शहद मिलाकर पीना…

Kidney inflammation, Home remedy for kidney inflammation, Mixing honey in the juice of ripe native mango and drinking,

kidney inflammation

kidney inflammation: रोगी के चेहरे पर प्रायः सूजन आ जाती है। रोगी के मूत्र में एलब्यूमिन या रक्त तक भी पाया जाता है तथा रक्तचाप भी बढ़ जाता है।

उपचार

पके हुए देशी आम के रस में शहद मिलाकर पीना वृक्क शोथ में लाभप्रद है। (kidney inflammation) यदि वृक्क शोथ के साथ-साथ ज्वर से पीड़ित है तो उसे ‘स्वर्ण बसन्त मालती’ नामक औषधि देनी चाहिए।

आक के पत्तों को राख कर नमक मिलाकर मट्ठे के साथ पीने से इस रोग लाभ होता है।  आयुर्वेद में चिकित्सा के लिए ‘पुनर्नवा मण्डूर’ सबसे उत्तम औषधि मानी गयी है। इसका चूर्ण एक ग्राम की मात्रा में दिन में तीन बार शहद मिलाकर देने से रोगी को आराम पहुंचता है। 

10 माशे छीले के क्षार में भिगोई हुई पीपल को चूर्ण नित्य खाने से वृक्क शोथ नष्ट होता है। सहिजन की जड़, सेंधा नमक, चित्रक और पीपल-चारों सम लेकर कढ़ा बनाकर पीने से वृक्क शोथ दूर होता है।

रोगी को जल अधिक मात्रा में तथा नमक कम मात्रा में देना चाहिए। तले और खट्टे पदार्थ एवं दही का सेवन तो बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। 

Note: यह उपाय इंटरनेट के माध्यम से लिए गए हैं कृपया अपने डाक्टर से सलाह लेकर ही उपाय करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *